आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


आज 2025 एशिया कप का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा. बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आज आमने-सामने होंगी. बांग्लादेशी टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था. ऐसे में वो जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेगी. वहीं श्रीलंका का यह पहला मैच है. श्रीलंकाई टीम भी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने की भरपूर कोशिश करेगी.

रोमांचक मैच होने की उम्मीद

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. दोनों टीमें काफी खतरनाक हैं. पिछले कुछ सालों में इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. दोनों एक-दूसरे की मजबूती और कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ हैं. कुछ दिन पहले ही जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को टी20 मैच में हराया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. 

जानें पिच रिपोर्ट 

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच यह मैच आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार रहती है. शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन पुरानी गेंद से स्पिनर्स भी काफी असरदार साबित होते हैं. टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है.

मैच प्रिडिक्शन

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. वैसे, श्रीलंका की टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं. हालांकि, फिर भी बांग्लादेश को कम समझना गलती होगी. ऐसे में कौन यह मैच जीतेगा, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, नुवानीडु फर्नांडो/कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और मथीशा पथिराना. 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- परवेज़ हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *