आज से खुल गया Aditya Infotech का IPO, कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 582 करोड़ रुपये

आज से खुल गया Aditya Infotech का IPO,  कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 582 करोड़ रुपये


Aditya Infotech IPO: सीसीटीवी कैमरा बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी आदित्य इंफोटेक का आईपीओ आज से खुल रहा है. इससे एक दिन पहले ही सोमवार को आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 582 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने में कामयाबी हासिल की है. 

बीएसई वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, इस एंकर बुक में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी, HDFC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा, अशोका व्हाइटओक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड और अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी देखी गई.

इस दिन तक है निवेश का मौका 

वीडियो सर्विलांस ब्रांड सीपी प्लस के लिए पहचानी जाने वाली आदित्य इंफोटेक लिमिटेड ने 54 फंड्स को प्रति शेयर 675 रुपये (अपर प्राइस बैंड) पर 86.26 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. इस तरह से कुल लेनदेन का आकार 582.3 करोड़ रुपये हो गया है.

आईपीओ के लिए 31 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी. इसके लिए प्राइस बैंड 640-675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 1300 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. निवेशकों को कम से कम 22 शेयरों के लॉट में बोली लगानी होगी. 

कर्ज मुक्त होगी कंपनी 

आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम में से  375 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी, जबकि बाकी हिस्सा कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च की जाएगी. मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल 412.84 करोड़ रुपये की उधारी है.

कंपनी ने बताया कि इश्यू का 75 परसेंट हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है, जबकि 15 परसेंट नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 परसेंट रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. आदित्य इन्फोटेक के 5 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने की उम्मीद है. 

Aditya Infotech IPO का GMP

इन्वेस्टर गेन के मुताबिक, Aditya Infotech का IPO ग्रे मार्केट में अच्छा कारोबार कर रहा था. 29 जुलाई, 2025 को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सुबह 7 बजे तक 255 रुपये रहा.  यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 675 रुपये से 37.78 परसेंट ज्यादा है. इस हिसाब से आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग930 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें: 

3 दिन में 13 लाख करोड़ स्वाहा, शेयर बाजार में तबाही का मंजर; क्यों डूब रहे निवेशकों के पैसे?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *