Bank Holiday: अगर इस वीकेंड बैंक से जुड़े किसी काम को निपटाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि 12 जुलाई, शनिवार को देश के सभी निजी व सरकारी बैंक बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आज महीने का दूसरा शनिवार है और भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक, इस दिन बैंकों की छुट्टी रहती है.
बैंक जाकर नहीं कर पाएंगे काम
रिजर्व बैंक के मुताबिक, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश होता है. ऐसे में आप चेक क्लीयरिंग, कैश डिपॉजिट, लॉकर खोलने जैसे काम ब्रांच में जाकर नहीं निपटा पाएंगे. इसके लिए आपको सोमवार के आने का इंतजार करना होगा, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है. इस दौरान ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी सर्विस का इस्तेमाल पैसों के लेनदेन और बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते हैं. बैंकिंग कर्मचारियों के वर्क लाइफ बैलेंस करने के लिए महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी जाती है ताकि काम बेहतर तरीके से हो. इसकी आधिकारिक घोषणा RBI ने 28 अगस्त 2015 को की थी.
जुलाई में बैंकों की छुट्टियां
- 13 जुलाई- रविवार
- 20 जुलाई- रविवार
- 26 जुलाई- चौथा शनिवार
- 27 जुलाई- रविवार
ये तो रही वीकेंड की छुट्टियों की लिस्ट. अब जरा देखते हैं इनके अलावा, जुलाई में किस दिन और बंद बैंक रहेंगे-
- 14 जुलाई (सोमवार) – बेह दीनखलम – मेघालय में जैंतिया जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार.
- 16 जुलाई (बुधवार) – हरेला पर्व के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसे उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है.
- 17 जुलाई (गुरुवार) – यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा में केर पूजा मनाए जाने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जुलाई (सोमवार) – गंगटोक में बैंक द्रुक्पा त्से-जी के लिए बंद रहेंगे, जो एक बौद्ध त्यौहार है.
ये भी पढ़ें:
देश में जल्द आएंगे नए बैंक? 10 साल बाद केन्द्र सरकार पहली बार देने जा रही लाइसेंस