आतंकियों पर पाकिस्तानी आर्मी का बड़ा एक्शन, 2 दिन में 10 को मार गिराया

आतंकियों पर पाकिस्तानी आर्मी का बड़ा एक्शन, 2 दिन में 10 को मार गिराया


Pakistani Army Terrorist Operation: पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच अलग-अलग अभियानों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को मार गिराया.

इसने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल, हसन खेल, गुलाम खान और मीर अली में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया.सेना की मीडिया शाखा ने कहा, ‘‘मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. ये आतंकवादी इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल थे.’’ इसने बताया कि क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों को मार गिराने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान
खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान सेना ने डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया गया. कुलाची में हुए इस ऑपरेशन ने उस क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद की, जो लंबे समय से आतंकियों के निशाने पर था. सेना की इस कार्रवाई ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चल रही आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को एक नई दिशा दी है.

पिछले अभियानों की सफलता
इस महीने के शुरू में भी पाकिस्तान सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में तीन बड़े अभियान चलाए थे, जिसमें लक्की मारवात, करक और खैबर जिलों में 30 आतंकवादी मारे गए. इन अभियानों में भी बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे. लक्की मारवात में सबसे ज्यादा 18 आतंकवादी मारे गए, जबकि करक में आठ आतंकवादी मारे गए थे. खैबर जिले के बाग इलाके में हुए मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें आतंकी सरगना अजीज उर रहमान और मुखलिस शामिल थे.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना के सफल अभियानों के लिए सुरक्षाबलों की प्रशंसा की है. इन अभियानों से आतंकवादियों के नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है और इन इलाकों में शांति स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें:  इजरायल ने लड़ाकू जेट से देर रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम, जानिए हालात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *