PM Modi Visit Adampur Airbase: पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने आतंकी को बढ़ावा देने को लेकर पाकिस्तान की पोल खोल दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय केवल नारा नहीं है, बल्कि हमारे सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का संकल्प है.
आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी की बड़ी बातें
1. आदमपुर एयरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वो कायरों के तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने (एयरफोर्स) उन्हें सामने से हमला करके मारा है. आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है.”
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है. अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा. अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है.”
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है. ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है.”
5. आदमपुर एयरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की वायु सेना अब सिर्फ हथियारों से ही नहीं, बल्कि डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है. पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है, अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, ये जवाब अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से देंगे.”
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए, बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस दोनों की हार हुई है. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के साथ-साथ हमारे अनेक एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम हुए हैं.”
7. पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया हथियारों की तारीफ की. उन्होंने कहा, “कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में. निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में. ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी, लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं.”
8. पीएम मोदी ने कहा, “जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी. आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं दें.”
9. पीएम मोदी ने कहा, “भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है. गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था- सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं. अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया.”
10. पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही. आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है.”