Earthquake in Pakistan: आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को इस बार दो तरफा मार पड़ी है. एक ओर जहां भारत ने एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के साथ-साथ उसके सैन्य ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचाया. वहीं दूसरी ओर कुदरत भी आतंक को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. मंगलवार (27 मई, 2025) की शाम को पाकिस्तान की धरती भूकंप के जोरदार झटकों से कांप उठी. भूकंप वहां आया है, जहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर भारत ने एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार शाम 7:20 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई. इसका केंद्र झंग सदर शहर से 19 किलोमीटर पूर्व में स्थित था. झंग सदर पाकिस्तान के पंजाब राज्य का एक बड़ा शहर है, जो कि फैसलाबाद डिवीजन में चिनाब नदी के किनारे स्थित है.
EQ of M: 4.2, On: 27/05/2025 19:20:39 IST, Lat: 31.31 N, Long: 72.52 E, Depth: 111 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/lFClEJ0pr2
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 27, 2025
इन्हीं इलाकों में आतंकी ठिकाने होने की पुष्टि हुई थी
पाकिस्तान के जिस एरिया में इस बार भूकंप आया है वो रणनीतिक रूप से भी बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. बताया जा रहा है कि झंग सदर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बहावलपुर स्थित है. इन्हीं इलाकों में पाकिस्तान समर्थित आतंकी ठिकानों के होने की पुष्टि हुई थी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने एयर स्ट्राइक कर कई आंतकी ठिकानों को ध्वस्त किया था.
बीती 5 मई को भी पाकिस्तान में हिली थी धरती
हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई बार भूकंप आया है. 5 मई को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में 36.60 डिग्री उत्तर अक्षांश और 72.89 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए.
पाकिस्तान में अकसर आते हैं भूकंप
पूरी दुनिया में पाकिस्तान सबसे अधिक भूकंप सक्रिय देशों में से एक है. ये कई प्रमुख अर्थ प्लेटों के जोड़ से घिरा है. इसी वजह से पाकिस्तान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं और ये कई बार विनाशकारी भी साबित होते हैं. पाकिस्तान भू-गर्भिक रूप से यूरेशियन और भारतीय दोनों टेक्टोनिक प्लेटों को ओवरलैप करता है.
ये भी पढ़ें: