आने वाली है महासुनामी, अमेरिका के इन तीन राज्‍यों में मच सकती है तबाही

आने वाली है महासुनामी, अमेरिका के इन तीन राज्‍यों में मच सकती है तबाही


रूस के कामचटका में भूकंप के बाद सुनामी ने दस्तक दे दी है. रूस के साथ-साथ अमेरिका और जापान पर खतरा मंडरा रहा है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर कैस्केडिया सबडक्शन जोन में भूकंप आता है, तो सुनामी अमेरिका के बड़े हिस्से को प्रभावित कर सकती है. पैसिफिक नॉर्थवेस्ट, अलास्का और हवाई सुनामी की चपेट में आ सकते हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक यह बात वर्जीनिया टेक के शोधकर्ताओं के नए अध्ययन से पता चली है. इसे अमेरिका की साइंस मैग्जीन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में पब्लिश भी किया गया है.

रिसर्च में अनुमान लगाया गया है कि अगले 50 सालों में इस क्षेत्र में 8.0 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप आने की 15% संभावना है. ऐसी घटना से तटीय इलाके की जमीन 6.5 फीट तक धंस सकती है और अगर ऐसा हुआ तो सुनामी खतरनाक रूप ले लेगी.

कैस्केडिया सबडक्शन जोन, उत्तरी कैलिफोर्निया से कनाडा के वैंकूवर द्वीप तक फैली 600 मील लंबी एक फॉल्ट लाइन है. यह वह जगह है जहां जुआन डे फूका प्लेट धीरे-धीरे उत्तरी अमेरिकी प्लेट के नीचे खिसक रही है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस जियोलॉजिकल सेटअप में बड़े पैमाने पर मेगाथ्रस्ट भूकंप आने की संभावना है जो सुनामी का भी कारण बन सकता है.

कहां है सुनामी का सबसे ज्यादा खतरा, रिसर्च में खुलासा

रिसर्च के मुताबिक, उत्तरी कैलिफोर्निया, उत्तरी ओरेगन और दक्षिणी वाशिंगटन सबसे ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्रों में से हैं. अलास्का और हवाई भी सक्रिय भूकंपीय और ज्वालामुखी क्षेत्रों के नजदीक होने के कारण संभावित खतरों का सामना कर रहे हैं.

रूस के कामचटका में आया भयंकर भूकंप

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद चीन, पेरू और इक्वाडोर सहित प्रशांत महासागर में कई देशों के तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई है. इससे पूरे प्रशांत क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है.

शक्तिशाली भूकंप का केंद्र पेट्रोपाव्लोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 119 किमी दूर था, जो रूस का एक शहर है जिसकी आबादी 1.8 लाख के करीब है. इस भूकंप के बाद रूस, जापान, अमेरिका (हवाई और अलास्का), ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर के कई द्वीप देशों में तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई.

इनपुट – आईएएनएस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *