आपका iPhone असली है या नकली? तुरंत करें पता, ये हैं आसान तरीके

आपका iPhone असली है या नकली? तुरंत करें पता, ये हैं आसान तरीके


साल 2024 में टेक ब्रांड ऐपल ने सिर्फ iPhone की बिक्री से लगभग 39 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था. इससे पता चलता है कि आईफोन लोगों के बीच कितने लोकप्रिय हैं.

दुनिया में आइफोन्स की बढ़ती डिमांड की वजह से पूरी ग्लोबल मार्केट में इसकी नकली कॉपियां भी बिकने लगी हैं, जो दिखने में एकदम असली लगती हैं.

दुनिया में आइफोन्स की बढ़ती डिमांड की वजह से पूरी ग्लोबल मार्केट में इसकी नकली कॉपियां भी बिकने लगी हैं, जो दिखने में एकदम असली लगती हैं.

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके पास मौजूद आईफोन असली है या नकली.

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके पास मौजूद आईफोन असली है या नकली.

ऐपल अपनी बेहतरीन पैकेजिंग के लिए जाना जाती है. ऐसे में आपको बॉक्स की क्वालिटी से लेकर अंदर मौजूद एक्सेसरीज तक सब कुछ चेक करना चाहिए. बॉक्स में बने प्रिंट एकदम बढ़िया होने चाहिए. अगर प्रिंटेड टेक्स्ट में गड़बड़ नजर आए तो समझ जाना चाहिए कि यह फेक प्रोडक्ट है.

ऐपल अपनी बेहतरीन पैकेजिंग के लिए जाना जाती है. ऐसे में आपको बॉक्स की क्वालिटी से लेकर अंदर मौजूद एक्सेसरीज तक सब कुछ चेक करना चाहिए. बॉक्स में बने प्रिंट एकदम बढ़िया होने चाहिए. अगर प्रिंटेड टेक्स्ट में गड़बड़ नजर आए तो समझ जाना चाहिए कि यह फेक प्रोडक्ट है.

अपने आईफोन के सीरियल नंबर और IMEI नंबर को चेक करें. हर iPhone का अपना एक यूनिक सीरियल नंबर और IMEI नंबर होता है, जिसकी मदद से हम डिवाइस की ऑथेंटिसिटी कंफर्म की जा सकती है.

अपने आईफोन के सीरियल नंबर और IMEI नंबर को चेक करें. हर iPhone का अपना एक यूनिक सीरियल नंबर और IMEI नंबर होता है, जिसकी मदद से हम डिवाइस की ऑथेंटिसिटी कंफर्म की जा सकती है.

ऐपल के प्रोडक्ट्स हमेशा प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ आते है. ऐसे में असली iPhone हमेशा सॉलिड लगता है और इसके बटन भी एकदम स्मूथ होते हैं. बैक में लोगो भी एलाइन और स्मूथ होना चाहिए.

ऐपल के प्रोडक्ट्स हमेशा प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ आते है. ऐसे में असली iPhone हमेशा सॉलिड लगता है और इसके बटन भी एकदम स्मूथ होते हैं. बैक में लोगो भी एलाइन और स्मूथ होना चाहिए.

नकली iPhones का पता लगाने के लिए सबसे आसान तरीका है इसका सॉफ्टवेयर. असली iPhone हमेशा iOS पर रन करता है लेकिन फेक iPhone में ऑपरेटिंग सिस्टम गड़बड़ हो सकता है.

नकली iPhones का पता लगाने के लिए सबसे आसान तरीका है इसका सॉफ्टवेयर. असली iPhone हमेशा iOS पर रन करता है लेकिन फेक iPhone में ऑपरेटिंग सिस्टम गड़बड़ हो सकता है.

Published at : 04 Feb 2025 10:09 AM (IST)

मोबाइल फोटो गैलरी

मोबाइल वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *