‘आपको शोभा नहीं देता’, PM मोदी की विदेश यात्रा पर भगवंत मान ने कसा तंज तो MEA ने दिया जवाब

‘आपको शोभा नहीं देता’, PM मोदी की विदेश यात्रा पर भगवंत मान ने कसा तंज तो MEA ने दिया जवाब


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में तंज कसा था. भगवंत मान की इस टिप्पणी पर गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर की गई ऐसी टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और खेदपूर्ण है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी को अशोभनीय करार दिया. उन्होंने कहा, “हमने एक राज्य के उच्च अथॉरिटी की ओर से भारत के ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं. ये टिप्पणियां बेहद गैर-जिम्मेदाराना, खेदपूर्ण और अशोभनीय हैं.”

उन्होंने कहा, “इस तरह की मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर ऐसी टिप्पणियां उस पद की गरिमा के अनुरूप कतई नहीं हैं. भारत सरकार ऐसे किसी भी अनुचित बयानबाजी से खुद को पूरी तरह अलग करती है, जो हमारे मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को कमजोर करने का कार्य करते हैं.”

पंजाब के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के विदेश यात्रा को लेकर किया था तंज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ उन्हीं देशों की यात्रा करते हैं, जिसकी आबादी मात्र 10,000 है. भगवंत मान ने कहा था, “प्रधानमंत्री कहीं गए हैं. मुझे लगता है कि वह घाना है. वह वापस आने वाले हैं और उनका स्वागत है.”

उन्होंने कहा, “भगवान ही जानें वह किन-किन देशों में जाते रहते हैं, ‘मैग्नेशिया’, ‘गाल्वेसिया’, ‘टार्विसिया’. वह 140 करोड़ की आबादी वाले देश में नहीं रहते हैं. वह ऐसे देशों में जा रहे हैं, ऐसे देशों की यात्रा करते हैं, जहां की आबादी मात्र 10,000 है और उन्हें वहां के सर्वोच्च पुरस्कार मिल रहे हैं.” भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा, “यहां पंजाब में तो 10,000 लोग सिर्फ एक जेसीबी देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं.”

पांच देशों की यात्रा कर भारत लौटे हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को ही अपने पांच देशों की यात्रा पूरी कर भारत लौटे हैं. पीएम मोदी सात दिन पहले 5 देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए थे. इनमें घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटिना, ब्राजील और नामीबिया शामिल हैं. अपने सात दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल एयरक्राफ्ट, 5 सितारा होटल… कंगाल PAK के आर्मी चीफ आसिम मुनीर श्रीलंका में मनाएंगे ‘शाही छुट्टी’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *