IRCTC Q4 Results: आप जब कभी भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपकी प्यास को बुझाने के लिए रेल नीर पानी की बोतल 15 रुपये में आपको दी जाती है. ये सेवाएं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी की तरफ से आपको दी जाती है. कई लोगों को इससे रोजगार मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है पानी की बोतल बेचकर आईआरसीटी की साल में कितनी कमाई कर लेता है.
आईआरसीटीसी का बढ़ा मुनाफा
आईआरसीटीसी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी है, उसमें ये बताया गया है कि इस बार उसे 358 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान ये मुनाफा 284 करोड़ रुपये का था. आईआरसीटीसी का ऑपरेशंस से मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 1269 करोड़ हो गया है, जो इसी अवधि के दौरान पिछले वित्त वर्ष में 1152 करोड़ रुपये था.
आइये बताते हैं कि आखिर किस चीज से आईआरसीटीसी ने कितनी कमाई की है-
रेल नीर-
रेल नीर से आईआरसीटीसी ने वित्त वर्ष 2025 की चोथी तिमाही के दौरान 96 करोड़ रुपये कमाया है. तीसरी तिमाही यानी पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के दौरान भी कंपनी की इतनी ही कमाई हुई थी. हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तिमाही के दौरान आईआरसीटीसी का मुनाफा 83 करोड़ रुपये था.
कैटरिंग-
आईआरसीटीसी की कैटरिंग की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान 529 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो तीसरी तिमाही में 555 करोड़ की हुई थी. पिछले वित्त वर्ष के दौरान चौथी तिमाही के दौरान कैटरिंग से आईआरसीटीसी से 531 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.
इंटरनेट टिकटिंग-
इंटरनेट टिकटिंग से वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान 372 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो तीसरी तिमाही के दौरान 354 करोड़ रुपये का था. जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान ये मुनाफा 2342 करोड़ रुपये का था.
ये भी पढ़ें: चौथी तिमाही नतीजे आने के बाद SAIL के शेयरों में उछाल, 11% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान