‘आपदा हो या महामारी, भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’, मालदीव में मुइज्जू से ब

‘आपदा हो या महामारी, भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पांडर’ बन कर साथ खड़ा रहा’, मालदीव में मुइज्जू से ब


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दौरान दोनों देशों के गहरे संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और सबसे भरोसेमंद मित्र है. उन्होंने कहा कि भारत की “Neighbourhood First” नीति और “महासागर” विजन में मालदीव को विशेष स्थान प्राप्त है.

“नेबरहुड फर्स्ट” और “महासागर” विजन में मालदीव की अहम भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और “महासागर” विजन में एक अहम स्थान रखता है. चाहे महामारी का समय हो या आपदा का, भारत ने आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराकर और कोविड के बाद अर्थव्यवस्था को संभालने में मालदीव का साथ दिया.

राजनयिक रिश्तों के 60 साल और ऐतिहासिक साझेदारी
इस वर्ष भारत-मालदीव के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे रिश्ते केवल 60 साल पुराने नहीं, बल्कि इतिहास की गहराइयों से जुड़े हैं. इस अवसर पर दोनों देशों की पारंपरिक नौकाओं पर आधारित डाक टिकट जारी किया गया, जो इस सांस्कृतिक और ऐतिहासिक साझेदारी का प्रतीक है.

सोशल हाउसिंग और बुनियादी ढांचे में भारत की भागीदारी
भारत द्वारा बनाए गए चार हजार सोशल हाउसिंग यूनिट्स अब कई मालदीववासियों के लिए एक नई शुरुआत बनेंगे. इसके अलावा ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, अद्दू रोड और हनिमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पुनर्विकास, इस क्षेत्र को आर्थिक और ट्रांजिट केंद्र बनाएगा.

5,000 करोड़ रुपये की मदद और रक्षा सहयोग
पीएम मोदी ने मालदीव के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये (565 मिलियन डॉलर) की “लाइन ऑफ क्रेडिट” की घोषणा की, जिससे बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाएं पूरी की जाएंगी. इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में सहयोग को भी उन्होंने “भरोसे की मजबूत इमारत” बताया. मालदीव रक्षा मंत्रालय की नई बिल्डिंग को उन्होंने आपसी विश्वास का प्रतीक बताया.

मुइज्जू ने जताई खुशी
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, ‘मुझे भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह ऐतिहासिक पहल हमारी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *