‘आप चाहते हैं कि मैं वहां तैरने जाऊं’, वाशिंगटन प्लेन क्रैश पर ट्रंप ने क्यों कही ये बात?

‘आप चाहते हैं कि मैं वहां तैरने जाऊं’, वाशिंगटन प्लेन क्रैश पर ट्रंप ने क्यों कही ये बात?


Donald Trump Statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में पोटोमैक नदी में हुए दो विमानों की आपस में टक्कर की घातक दुर्घटना को लेकर एक रिपोर्टर की ओर से किए गए सवाल पर चौंकाने वाला जवाब दिया. दरअसल रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या वह दुर्घटना स्थल पर जाने की योजना बना रहे हैं, इसके जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कटाक्ष करते हुए कहा, “आप चाहते हैं कि मैं वहां तैरने जाऊं?”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मेरे दौरे पर जाने की योजना है, लेकिन घटनास्थल पर नहीं, क्योंकि आप मुझे बताइए, घटनास्थल है क्या? पानी? आप चाहते हैं कि मैं वहां तैरने जाऊं?”

अमेरिकी राष्ट्रपति की हो रही आलोचना

सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी को लेकर कई लोग आलोचना कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप ने घातक डीसीए विमान दुर्घटना के बाद ‘तैराकी’ करने जैसी बात कह मजाक किया है. इस एक्सीडेंट में कम से कम 64 अमेरिकी यात्रियों और 3 अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की जान चली गई थी.” 

एक और यूजर ने तो अमेरिकी राष्ट्रपति को संकीर्ण मानसिकता का इंसान बता दिया. 

कैसे हुआ था हादसा?

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के पास बुधवार (29 जनवरी 2025) रात 9 बजे दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर में दोनों विमानों में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई. इनमें एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान था, जिसमें 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे और दूसरा विमान सेना का ‘ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर’ था. इसमें यूएस आर्मी के तीन सैनिक बैठे हुए थे.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री विमान कैंसस ने वाशिंगटन जा रहा था. इसमें ज्यादातर यात्री अमेरिका और रूस के थे. इस विमान में फिगर स्कैटर्स यानी बर्फ पर की जाने वाली कलात्मक स्कैटिंग के खिलाड़ी थे. यह विमान वाशिंगटन डीसी में लैंड करने ही वाला था कि इससे ठीक पहले यह सेना के हेलिकॉप्टर से टकरा गया. टक्कर के बाद यात्री विमान हवा में ही दो हिस्सों में टूट गया और नीचे पोटोमैक नदी में गिर गया. हादसे के बाद बड़ी संख्या में आकस्मिक बल पहुंचे और रातभर नदी से शव निकालने का काम जारी रहा. 

ये भी पढ़ें:

AAP से क्यों हो रहा मोहभंग? 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बता दी दूरी बनाने की वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *