आभूषण से दवाएं तक… भारत पर ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ से अमेरिका में क्या-क्या हो जाएगा महंगा

आभूषण से दवाएं तक… भारत पर ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ से अमेरिका में क्या-क्या हो जाएगा महंगा


US Tariffs On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अपने फैसले के पीछे बुधवार को ब्रिक्स समूह और नई दिल्ली के साथ भारी व्यापार घाटे का हवाला दिया. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अमेरिका इस वक्त भारत के साथ बातचीत कर रहा है. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम अभी बातचीत कर रहे हैं और इसमें ब्रिक्स का मसला भी शामिल है.” उन्होंने आगे कहा कि ब्रिक्स मूलतः अमेरिका विरोधी देशों का एक समूह है और भारत इसका सदस्य है. यह अमेरिकी मुद्रा पर हमला है और ऐसा किसी को भी करने नहीं दिया जाएगा.

व्यापार घाटे का हवाला

राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके साथ ही रूस से कच्चे तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय आंशिक रूप से ब्रिक्स की वजह से लिया गया है और इसमें व्यापार घाटे की भी भूमिका है. उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन वे व्यापार के मामले में हमारे साथ बहुत अधिक जुड़े नहीं हैं.”

क्या होगा असर?

भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने से अमेरिका में स्मार्टफोन, कपड़े, ऑटो पार्ट्स और रत्न-आभूषण जैसे उत्पाद महंगे हो जाएंगे. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अमेरिका को जिन प्रमुख वस्तुओं की आपूर्ति करता है, उनमें स्मार्टफोन, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, पॉलिश किए गए हीरे, रेडीमेड गारमेंट्स और दवाएं शामिल हैं. इसका मतलब है कि अब अमेरिकी उपभोक्ताओं और कंपनियों को इन जरूरी चीजों के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

हाल ही में काउंटरपॉइंट रिसर्च द्वारा किए गए विश्लेषण में कहा गया है कि भारत स्मार्टफोन निर्माण का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है. यहां कई मिड-रेंज एंड्रॉयड फोनों से लेकर अमेरिकी ब्रांड्स जैसे Apple के फोन भी बनाए जा रहे हैं. ऐसे में भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का मतलब होगा—अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए ये सामान महंगे हो जाना. एसोसिएटेड प्रेस और येल बजट लैब के पूर्वानुमान के अनुसार, इस टैरिफ के लागू होने से अमेरिका में इन उत्पादों के दाम लगभग 17 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं.

आइये जानते हैं कि पिछले साल भारत से किन सामानों का निर्यात किया गया और उस पर  कितना टैरिफ देना पड़ा-

मशीनरी और इलैक्ट्रिकल उपकरण का वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत से अमेरिका में 17.2 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया. इस पर 0.6 प्रतिशत टैरिफ देना पड़ा था. ज्वैलरी का निर्यात 9.9 बिलियन डॉलर का किया गया और इस पर 24 प्रतिशत टैरिफ लगा. कपड़ों का निर्यात भारत से 9.6 बिलियन डॉलर का किया गया और इस पर 9.0 प्रतिशत का टैरिफ लगा. इसके साथ ही, दवाओं का निर्यात अमेरिका में 8.1 बिलियन डॉलर का किया गया और इस पर कोई टैरिफ नहीं देना पड़ा.  कैमिकल्स का 4.8 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया और इस पर टैरिफ की दरें 2.5 प्रतिशत थी.

मिनरल प्रोडक्टस का वित्त वर्ष 2023-24 में 6.0 बिलियन डॉलर का भारत से निर्यात किया गया था और इस पर 6.4 प्रतिशत का टैरिफ लगा था. इसके अलावा, एनिमल प्रोडक्ट्स 2.1 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया गया और इस पर 0.6 प्रतिशत का टैरिफ लगा. एयरक्राफ्ट 0.5 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया गया, जिस पर 1.8 प्रतिशत टैरिफ लगा. इसके अलावा, जूतों का निर्यात 0.4 बिलियन डॉलर का किया गया और इन पर 5.8 प्रतिशत का टैरिफ लगा था.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत नए टैरिफ से एपल को झटका, आईफोन की बढ़ सकती है कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *