आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, दूतावास ने जारी की चेतावनी

आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, दूतावास ने जारी की चेतावनी


आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर शारीरिक हमलों की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इस बीच डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों के लिए शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को एक चेतावनी जारी की है. भारतीय दूतावास ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह इस मुद्दे को लेकर आयरलैंड के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है.

भारतीय दूतावास ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा, “हाल के दिनों में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर शारीरिक हमलों की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. इस संबंध में भारतीय दूतावास आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में है.” वहीं. दूतावास ने आयरलैंड में रह रहे भारतीय नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने और विशेष तौर पर असामान्य समज पर किसी भी सुनसान इलाकों में जाने से बचने की भी सलाह दी है.

इसके अलावा, डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने आयरलैंड में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन समय में संपर्क करने के लिए नंबर भी जारी किए हैं.

भारतीय व्यवसायी ने नस्लभेदी हमले का लगाया था आरोप

आयरलैंड के डबलीन स्थित भारतीय दूतावास ने यह कदम एक भारतीय व्यवसायी की ओर से एक नस्लभेदी हमले के आरोप लगाने के बाद उठाया. भारतीय व्यवसायी ने एक दिन पहले गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को लिंक्डइन पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि उन पर आयरलैंड में बिना किसा कारण नस्लभेदी हमला किया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ किशोरों के एक समूह ने उन पर हमला किया था. वहीं, किशोरों के समूह के हमला करने के बाद उन्हें मेडिकल सहायता लेने तक की जरूरत पड़ी.

छह किशोरों ने मुझ पर हमला किया था, मेरी गाल की हड्डी तोड़ दी- डॉ. यादव

डॉ. संतोष ने लिंक्डइन पर अपने पोस्ट में कहा, “रात में खाना खा लेने के बाद मैं अपने अपार्टमेंट के पास टहल रहा था, तभी छह किशोरों के एक समूह ने मुझ पर पीछे से हमला कर दिया. उन्होंने मेरे चश्मे को छीनकर तोड़ दिया और मेरे सिर, चेहरे, गर्दन, छाती, हाथ और पैरों पर बेरहमी से मारने लगे थे. उनके हमलों से मैं पूरी तरह से लहूलुहान होकर फुटपाथ पर पड़ा रह गया था.”

उन्होंने कहा, “उस हमले में मेरे गाल की हड्डी टूट गई और देश में रह रहे अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.” लिंक्डइन पर इस हमले का जिक्र करते हुए डॉ. यादव ने डबलीन स्थित भारतीय दूतावास को भी टैग किया था.

यह भी पढ़ेंः  ‘स्पीकर को बोलने तक नहीं दिया जा रहा’, संसद में हंगामे को लेकर कंगना रनौत का विपक्ष पर निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *