आरबीआई पॉलिसी के दिन हल्की गिरावट पर बंद बाजार, बैंक निफ्टी मायूस-आईटी भी टूटा

आरबीआई पॉलिसी के दिन हल्की गिरावट पर बंद बाजार, बैंक निफ्टी मायूस-आईटी भी टूटा


Stock Market Closing: आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के पहले और बाद में बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखा गया. आज के सत्र में बाजार में सधा हुआ कारोबार देखा गया. ऑटोमोबाइल सेक्टर में खासी हलचल रही और एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस शेयरों में भी उठापटक बनी रही. गिरने वाले और चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो 1694 शेयरों में तेजी रही और 1127 शेयरों में गिरावट देखी गई है. 

किन स्तरों पर हुई बाजार की क्लोजिंग

बीएसई का सेंसेक्स 56.74 अंक गिरकर 81,709.12 के लेवल पर क्लोज हुआ है और एनएसई का निफ्टी आज 30.60 अंकों की गिरावट के साथ 24,677 पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा हाल

आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के आने के तुरंत बाद बैंक शेयर जरूर मजबूती पर दिखे थे लेकिन बाजार बंद होते समय ये लाल निशान में फिसल गया था. बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक जैसे शेयरों में आज तेजी रही लेकिन बैंकिंग शेयरों में कुल मिलाकर मायूसी ही छाई रही. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखी गई और ये मार्केट क्लोजिंग के समय कमजोरी के साथ दिखाई दिए. 

सेंसेक्स के शेयरों का क्या रहा हाल

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ और यहां टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, आईटीसी और टाटा स्टील इसमें टॉप गेनर्स रहे हैं. सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की संख्या 16 रही और इसमें अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट रही है.

BSE के मार्केट कैपिटलाइजेशन को जानें

BSE के मार्केट कैपिटलाइजेशन को देखें तो ये 459.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इसमें 4088 शेयरों में कारोबार बंद हुआ जिसमें से 2399 शेयरों में उछाल पर ट्रेड क्लोज हुआ जबकि 1590 शेयरों में गिरावट देखी गई है. 410 शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए जबकि 191 शेयरों में लोअर सर्किट रहा

ये भी पढ़ें

RBI MPC: एनआरआई को भारत में पैसा रखने पर मिलेगा मोटा रिटर्न, आरबीआई ने किया गजब का ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *