Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला है. इस सीजन दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है. ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स, दोनों ही टीमें इस सीजन नए कप्तान के साथ उतर रही हैं. दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है. वहीं लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत हैं. पंत को लखनऊ ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन बार लखनऊ और 2 बार दिल्ली ने बाजी मारी है. बता दें कि पिछले वर्ष यानी IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे और दोनों बार दिल्ली की टीम विजयी रही थी. पहले दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसका LSG के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 208 रन है. वहीं लखनऊ का DC के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 195 रन है.
विशाखापट्टनम मैदान के आंकड़े
विखाखापट्टनम स्थित वाईएस राजाशेखर स्टेडियम की बात करें तो यहां अब तक कुल 15 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 8 बार पहले बैटिंग करने वाली और 7 बार चेज करने वाली टीम विजयी रही है. बता दें कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन बनाए थे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव और टी. नटराजन.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ और आवेश खान.