आसमान पर पहुंची सोने की कीमतें, क्या है इसका डोनाल्ड ट्रंप कनेक्शन

आसमान पर पहुंची सोने की कीमतें, क्या है इसका डोनाल्ड ट्रंप कनेक्शन


Gold Today Price: बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली. 23 जनवरी गुरुवार को तो सोना ऑल टाइम हाई रहा. इस दिन 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 82,900 रुपये थी. हालांकि, इस हफ्ते की शुरुआत में यानी सोमवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. आज सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 82,580 रुपये है. चलिए, जानते हैं कि क्या सोने की अचानक बढ़ रही कीमतों का कनेक्शन अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से है.

डोनाल्ड ट्रंप का सोना कनेक्शन

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है. उनकी नीतियों और फैसलों से निवेशकों के बीच अस्थिरता बढ़ी है. 20 जनवरी को ट्रंप की शपथ के बाद भारत में सोने की कीमतें 81,273 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 82,900 रुपए तक पहुंच चुकी हैं. इसका मतलब है कि केवल एक सप्ताह में 1692 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सोना सबसे सेफ

ट्रंप प्रशासन के टैरिफ और प्रतिबंधों ने वैश्विक बाजार में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ाया है. अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के फैसले और अन्य व्यापार नीतियों ने निवेशकों को ‘सेफ हैवन’ यानी सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर आकर्षित किया है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेडरल रिजर्व की आगामी पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है, जिससे बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आ सकती है. इन कारकों के चलते सोने की मांग और कीमतों में और तेजी की संभावना है.

इंटरनेशनल मार्केट में भी बढ़ी सोने की कीमत

20 जनवरी से 26 जनवरी तक डॉलर इंडेक्स में 1.53 फीसदी की गिरावट हुई है. यह 109.35 से घटकर 107.67 के स्तर पर आ गया है. इसी दौरान, न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमतें 2,748.70 डॉलर से बढ़कर 2,799.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं, जो 1.85 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.

पिछले 70 दिनों में सोने की कीमतों में लगभग 5,800 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. 15 नवंबर को सोना 75,813 रुपए प्रति दस ग्राम पर था, जो 25 जनवरी को 82,900 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप प्रशासन की नीतियां और फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: Budget 2025 Expectations: डिफेंस सेक्टर को मिल सकता है बूस्ट, बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं ये 5 बड़ी घोषणाएं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *