विमान में कई बार किसी यात्री की असामान्य हरकतों की वजह से दर्जनों यात्रियों की जान पर बन आती है. ऐसी ही एक घटना देखने को मिली ईजीजेट की उड़ान में. जब डेलीरियम से पीड़ित एक यात्री ने फ्रांस से पुर्तगाल जा रही ईजीजेट की फ्लाइट के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, जिस कारण विमान को ल्योन हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा. पुलिस और एयरलाइन कंपनी की तरफ से शनिवार (23 अगस्त, 2025) को ये जानकारी दी गई है.
फ्रांस की पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की हरकत की वजह से फ्लाइट में अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि, समय रहते अन्य यात्रियों ने उसे काबू कर लिया और विमान के दोबारा उतरने तक उसे रोके रखा गया. एयरलाइन ने बताया कि ल्योन से पोर्टो जा रही ईजीजेट की उड़ान ने शुक्रवार देर रात उड़ान भरी ही थी कि यह घटना घटी.
एयरलाइन कंपनी की तरफ से बयान में क्या कहा गया?
न्यूज़ एजेंसी एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ईजीजेट एयरलाइन कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि ल्योन से पोर्टो जाने वाली फ्लाइट EJU 4429 में सवार एक यात्री के व्यवहार के कारण फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही उसे ल्योन वापस लौटना पड़ा.
मेडिकल जांच के बाद यात्री को अस्पताल में कराया गया भर्ती
फ्लाइट के ल्योन में लैंड करते ही पुलिस ने मामले की जांच की और यात्री को वहां से हटाए जाने के बाद ही विमान को पोर्टो के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय पुर्तगाली नागरिक की मेडिकल जांच की गई, जिससे पता चला कि वह हवाई यात्रा के दौरान उल्टी और प्रलाप से पीड़ित था. उसे फ्रांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें