आ गई टाइम मैगजीन की टॉप 100 वाली लिस्ट, डोनाल्ड ट्रंप-यूनुस का नाम

आ गई टाइम मैगजीन की टॉप 100 वाली लिस्ट, डोनाल्ड ट्रंप-यूनुस का नाम


Time Magazine Top 100 Influential People List 2025: टाइम मैगजीन की 2025 की “100 सबसे प्रभावशाली लोग” की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का नाम भी शामिल है.

17 अप्रैल को जारी की गई इस साल की सूची में राजनीति, विज्ञान, कला और समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को जगह दी गई है. इस सूची को ‘लीडर्स’, ‘आइकॉन्स’ और ‘टाइटन्स’ जैसी कई श्रेणियों में बांटा गया है.

इन लोगों को भी मिली जगह

इस साल ‘लीडर्स’ की लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि इस साल टाइम मैगज़ीन की इस सूची में कोई भारतीय नाम नहीं है. फिर भी, ‘लीडर्स’ सूची में वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की भारतीय मूल की सीईओ रेशमा केवलरमानी का नाम शामिल है. रेशमा केवलरमानी सार्वजनिक अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी की पहली महिला सीईओ बनी हैं.

आलिया भट्ट और साक्षी मलिक का नाम

टाइम मैगज़ीन की 2024 की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ओलंपिक पहलवान साक्षी मलिक का नाम था. 2025 की लिस्ट को 17 अप्रैल को ऑनलाइन प्रकाशित किया गया और यह टाइम पत्रिका के लेटेस्ट अंक में भी उपलब्ध है.

इस साल की लिस्ट में और भी मशहूर हस्तियां शामिल हैं, जैसे सेरेना विलियम्स, स्नूप डॉग, एलन मस्क, ग्रेटा गेरविग, एड शीरन और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया. टाइम की यह लिस्ट अब 21वें साल में है और इसे दुनियाभर में काफी पावरफुल माना जाता है.

भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी ने बनाई जगह 

टाइम मैगज़ीन की लिस्ट में भले ही कोई भारतीय नाम न हो, लेकिन भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी का नाम प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल है. रेशमा वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स नामक बड़ी अमेरिकी बायोटेक कंपनी की पहली महिला CEO हैं. वह 11 साल की उम्र में अमेरिका आई थीं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *