आ गया 2025 के लिए सोने के दाम का टारगेट! 10650 रुपये और बढ़ सकती है कीमतें

आ गया 2025 के लिए सोने के दाम का टारगेट! 10650 रुपये और बढ़ सकती है कीमतें


Gold Prices At New High: साल 2025 में सोने में निवेश पर निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है. वैश्विक तनाव और ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच नए साल में सोना 90000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई को छू सकता है. कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2024 के समान 2025 में भी सोने में तेजी जारी रह सकती है और ग्लोबल टेंशन और सेंट्रल बैंकों की ओर से लगातार की जा रही सोने की खरीदारी के चलते नए ऐतिहासिक हाई को छू सकता है. 

वैश्विक तनाव से बढ़ेगी सोने की चमक!

सर्राफा बाजार में सोना फिलहाल 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा कारोबार में सोना 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. साल 2024 सोने के निवेशकों के लिए सबसे शानदार रहा है. घरेलू मार्केट में गोल्ड ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. 30 अक्टूबर 2024 को गोल्ड प्राइसेज ने 82,400 रुपये के ऑलटाइम हाई को छूआ था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का भाव नए साल 2025 में पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. जबकि ग्लोबल तनाव तथा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 90,000 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है. 

90000 रुपये तक जाएगा सोना 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि 2025 में सोने का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. हालांकि 2024 की मुकाबले ग्रोथ की गति धीमी रह सकती है. उन्होंने कहा, ‘घरेलू स्तर पर सोने की कीमतें 85,000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि बेस्ट-केस सिनारियो सोना 90000 रुपये के लेवल तक जा सकता है. जबकि चांदी की  कीमतें मामूली तेजी के साथ 1.1 लाख रुपये या ये 1.25 लाख रुपये तक भी पहुंच सकती है. उन्होंने कहा, ब्याज दरों की साइकिल बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि कम ब्याज दरों के होने से बाजार में नगदी आएगी,अमेरिकी डॉलर कमजोर होगा, जिससे सोने की कीमतों को बढ़ावा मिलेगा. 

गोल्ड ईटीएफ में बढ़ा निवेश

कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने कहा, दिसंबर महीने में भी सोने में जोरदार निवेश रहा है जो निवेश पोर्टफोलियो में सोने को दी जा रही प्राथमिकता को दर्शा रहा है. गोल्ड ईटीएफ में निवेश से भी इसे सहारा मिल रहा है. उन्होंने कहा, निवेश के लिए सोने की डिमांड में मजबूती बनी रहेगी. और लंबी अवधि में सोना 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. 

ये भी पढ़ें 

US Economy In Recession: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही मंदी के जाल में फंस जाएगा अमेरिका!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *