इंग्लैंड ने करप्शन की वजह से लगाया बैन, नसीम शाह, मिस्बाह और सईद अजमल से जुड़ा है मामला

इंग्लैंड ने करप्शन की वजह से लगाया बैन, नसीम शाह, मिस्बाह और सईद अजमल से जुड़ा है मामला


पाकिस्तानी क्रिकेट फिर से गलत कारणों से सुर्खियों में है. हाल ही में युवा बल्लेबाज हैदर अली पर यूके में आपराधिक जांच शुरू हुई थी और अब एक और बड़ा विवाद सामने आया है. इस बार मामला किसी खिलाड़ी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेट एजेंट मोघीस अहमद का है, जिन्होंने मिस्बाहउल-हक, सईद अजमल और मौजूदा तेज गेंदबाज नसीम शाह जैसे सितारों का प्रतिनिधित्व किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाकर बैन कर दिया है.

घूस देने की कोशिश में थे मोघीस, ईसीबी ने लिया एक्शन

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मोघीस, जो इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मालिक हैं, उन्होंने काउंटी क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन को प्रभावित करने के लिए कोच को पैसे देने का का प्रस्ताव दिया था. ईसीबी की जांच में पाया गया कि मोघीस ने एक कोच को यह ऑफर दिया कि अगर वह उनके खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग में चुनते हैं तो कोच को उनकी कमीशन का हिस्सा मिलेगा.

कोच ने इस प्रस्ताव को तुरंत ईसीबी को रिपोर्ट किया, जिसके बाद मार्च में मोघीस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया. जांच और सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल ने उन पर पांच साल का बैन लगा दिया, जिसमें कम से कम 30 महीने का बैन तुरंत लागू होगा और बाकी अवधि अच्छे व्यवहार पर निर्भर करेगा.

ईसीबी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “मिस्टर अहमद को इस बात का दोषी पाया गया है कि उन्होंने एक काउंटी टीम के कोच को भ्रष्ट तरीके से संपर्क किया और ऐसा प्रस्ताव दिया कि अगर कोच फ्रेंचाइजी लीग में उनके प्रतिनिधित्व वाले कुछ खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो कोच को उनकी कमीशन में से हिस्सा मिलेगा.”

बता दें कि मोघीस पहले भी काउंटी क्रिकेट के लिए बड़े-बड़े डील करा चुके हैं, लेकिन हाल के सालों में उनका नाम कई बार अनैतिक गतिविधियों में आया है.

यह भी पढ़ें- सबसे महंगी बिकी शुभमन गिल की जर्सी, बेन स्टोक्स की जर्सी भी नीलाम; ऋषभ पंत की कैप को मिली इतनी रकम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *