इंग्लैड दौरे के लिए 19 साल के खिलाड़ी का हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, ‘एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर

इंग्लैड दौरे के लिए 19 साल के खिलाड़ी का हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, ‘एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर


Uttarakhand 19-Year Old Player: भारतीय टीम इंग्लैड दौरे पर जाने वाली है. इसके लिए अंडर-19 टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में उत्तराखंड के एक युवा खिलाड़ी आदित्य राणा को जगह मिली है. आदित्य अभी केवल 19 साल के हैं और इस बार इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हैं. उत्तराखंड के आदित्य राणा पर एक लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है कि कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो तो कठिन से कठिन रास्ते आसान हो जाते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि आदित्य राणा ने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ी सफलता हासिल की है.

आदित्य राणा का भारतीय टीम में सेलेक्शन

भारत की अंडर-19 टीम में शामिल होने के लिए आदित्य को लंबा इंतजार करना पड़ा है. पिछले वर्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अंडर 19 में चयनित होने के बाद आदित्य ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन एनसीए बेंगलुरु में हो गया था और अब अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर पहला मैच इंग्लैंड में खेलने का मौका मिलेगा.

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन

उत्तराखंड की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर में पंजीकृत आदित्य राणा पिछले पांच वर्षों से एनिमिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ ही पिछले चार वर्षों से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर द्वारा आयोजित जिला लीग में हिस्सा ले चुके हैं. अब आदित्य का सेलेक्शन भारत की अंडर-19 टीम में तेज गेंदबाज के रूप में हुआ है. टीम में चयन के बाद आदित्य इंग्लैंड में आयोजित वनडे मैच और अन्य मैचों में हिस्सा लेंगे. आदित्य को मिली सफलता के बाद से ऊधम सिंह नगर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी का माहौल है.

आदित्य राणा मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी के तालिकोट के रहने वाले हैं. इसके पिता मोहन सिंह राणा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस विभाग में तैनात हैं और इनकी मां देवश्री राणा गृहणी हैं. वहीं आदित्य एमिनिटी स्कूल में पढ़ाई करते हैं और वहीं हॉस्टल में रहकर की क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते हैं. आदित्य राणा के अंडर-19 टीम में सेलेक्शन पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर जिले के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देश में पिछले कुछ सालों से कई होनहार खिलाड़ी निकलकर आए हैं. एसोसिएशन की तरफ से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है.

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, शमी हो सकते हैं बाहर, बुमराह भी नहीं खेलेंगे!

Input By : ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *