अगर आप भारत की प्रतिष्ठित इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4987 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2025 तय की गई है.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा, जिनके पास इससे संबंधित अन्य आवश्यक योग्यताएं हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
कितना मिलेगा वेतन?
चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा. यह सैलरी केंद्र सरकार के वेतनमान के अनुसार तय की गई है, जिसमें समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहती है.
आयु सीमा क्या है?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए (जैसा कि 17 अगस्त 2025 को मान्य होगा). सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी:
SC/ST को 5 वर्ष की छूट
OBC को 3 वर्ष की छूट
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. टियर-1 परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य जागरूकता, गणितीय क्षमता, तर्कशक्ति, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन जैसे विषय होंगे. परीक्षा एक घंटे की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
टियर-2 परीक्षा में 50 अंकों का पेपर होगा और परीक्षा अवधि एक घंटा होगी. इसमें उम्मीदवारों की विश्लेषणात्मक और संचार क्षमता परखने वाले प्रश्न होंगे. इंटरव्यू (टियर-3) 2 में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू 50 अंकों का होगा.
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- “IB Security Assistant/Executive Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें.
यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI