इंडिगो के प्लेन में बम की धमकी, कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारे गए यात्री

इंडिगो के प्लेन में बम की धमकी, कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारे गए यात्री


Flight Bomb Threat: कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी की सूचना मिली. कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 को उड़ान से पहले बम की धमकी मिली. इंडिगो की ओर से कहा गया, “सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को कोलकाता हवाई अड्डे पर एक आइसोलेशन वे में ले जाया गया. सभी आवश्यक जांच की गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया.”

फ्लाइट से उतारकर यात्रियों की तलाशी ली गई

जिस विमान में बम की सूचना मिली, वह दोपहर 3:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन बम की धमकी के चलते उसकी उड़ान में देरी हो गई. यात्रियों को विमान से उतारकर उनकी तलाशी ली जा रही है. हालांकि, अगली मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट शाम 4 बजे रवाना हुई.

कोलकाता एयरपोर्ट पर टेक ऑफ होने से पहले यात्री ने बम की खबर दी. सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारी यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं. फ्लाइट फिलहाल कोलकाता एयरपोर्ट पर ही है. घटना के समय मुंबई की फ्लाइट में सवार 186 यात्रियों में से 179 पहले ही विमान में चढ़ चुके थे.

सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को मंगलवार (13 मई 2025) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल सामने आया. इसके बाद पुलिस की क्यूआरटी टीम के साथ ही ATS की टीम भी स्टेडियम पहुंची. इससे पहले 12 मई को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने इस स्टेडियम को खाली कराते हुए इसके परिसर की जांच शुरू की थी.

पुलिस के अनुसार एमपीसीए के दफ्तर से सूचना मिली कि इस क्रिकेट संघ को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस के मुताबिक 9 मई को एमपीसीए को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *