इंडियन एयरफोर्स में 11 जुलाई से शुरू होंगे अग्निवीर के लिए आवेदन, यहां जानें सबकुछ

इंडियन एयरफोर्स में 11 जुलाई से शुरू होंगे अग्निवीर के लिए आवेदन, यहां जानें सबकुछ


भारतीय वायुसेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. एयरफोर्स ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी और ऑनलाइन परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही युवा शामिल हो सकते हैं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच है. यानी आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए. कुछ वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो तीन प्रकार के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश विषयों में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों. इसके अलावा जिन्होंने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस आदि ट्रेड में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो और उसमें भी 50% अंक हों. वहीं, जिन्होंने दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो जिसमें फिजिक्स और मैथ्स शामिल हों और साथ ही अंग्रेजी में भी 50% अंक हों.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Result: NEET Result के बाद MBBS नहीं मिला? घबराएं नहीं, ये हैं मेडिकल फील्ड के टॉप करियर ऑप्शंस

ऐसे होगा चयन

अग्निवीर वायु की भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी. उसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PST/PET), दस्तावेज़ सत्यापन और फिर मेडिकल जांच होगी. इन सभी चरणों में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित, लाखों मेडिकल छात्रों का इंतजार हुआ खत्म; यहां देखें अपना स्कोर

कितनी मिलेगी सैलरी?

अग्निवीर वायु को पहले साल 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी, जो हर साल बढ़ती जाएगी. चौथे साल तक यह सैलरी 40,000 रुपये प्रति माह तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा सेवा समाप्त होने पर अग्निवीरों को लगभग 10.08 लाख रुपये की सेवा निधि टैक्स फ्री दी जाएगी.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाएं.
  • “New Registration” लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करें.
  • लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • फॉर्म का प्रिंट आउट आगे के लिए संभालकर रखें.

यह भी पढ़ें:  JNU में फिर उठी अपनी एंट्रेंस परीक्षा की मांग, छात्रसंघ का आंदोलन तेज; जानें छात्रों की मांग और कुलपति का रुख

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *