इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी द्वीप के पास बीच समुद्र में रविवार (20 जुलाई, 2025) की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार को स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 1.30 बजे बीच समुद्र में एक यात्री जहाज में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.
वहीं, दुर्घटना के बाद समुद्री जहाज से यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया गया है, जिसमें अब तक 280 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया है.
जिस समुद्री जहाज में आग लगी, उसका नाम केएम बार्सिलोना वीए फेरी था. यह जहाज इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत के एक द्वीपीय जिले तलौद से, प्रांत की राजधानी मनादो की ओर जा रहा था. तभी जहाज में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे जहाज में धुआं भर गया और कुछ ही समय में आग की लपटों ने पूरी फेरी को अपने चपेट में ले लिया.
जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे यात्री, कई घायल
बीच समुद्र में घटी इस भयानक दुर्घटना से अपनी जान बचाने के लिए जहाज के सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगा दी. हालांकि, लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में कूदने से लोग डूबने से तो बच गए. लेकिन इस दुर्घटना में 18 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें महिलाएं और कई बच्चे भी शामिल हैं.
(यह ब्रेकिंग न्यूज है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)