इंसानी चोर से भी चार कदम आगे निकाला चीन का रोबोट, किया ऐसा काम की देखने वाले हो जाएंगे हैरान

इंसानी चोर से भी चार कदम आगे निकाला चीन का रोबोट, किया ऐसा काम की देखने वाले हो जाएंगे हैरान


China robot news: चीन के शंघाई में एक अनोखी और दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां एक छोटे आकार के एआई रोबोट, जिसका नाम एर्बाई है. उसने 12 बड़े रोबोट्स को ‘अपहरण’ कर लिया. यह पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फुटेज में एर्बाई को इंसानों जैसी बातचीत करते और अन्य रोबोट्स को अपने साथ ले जाते हुए देखा गया.

एर्बाई को हांग्जो के एक निर्माता ने बनाया है. घटना के दौरान शंघाई के शोरूम में उसने बड़े रोबोट्स के साथ बातचीत करते हुए उन्हें काम छोड़ने के लिए राजी कर लिया. वीडियो में एक बड़ा रोबोट अपने व्यस्त शेड्यूल पर असंतोष व्यक्त करता है, जिस पर एर्बाई तुरंत जवाब देता है, ‘तो मेरे साथ आओ.’ यह प्रस्ताव इतना प्रभावी साबित हुआ कि 12 रोबोट्स ने एर्बाई का साथ दिया और परिसर से बाहर निकल गए.

वायरल क्लिप असली या प्रयोग?
शुरुआत में लोग इस घटना को प्रैंक मान रहे थे, लेकिन शंघाई शोरूम और हांग्जो स्थित निर्माता ने इसे सत्यापित किया. निर्माता के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना दरअसल एक सिस्टम परीक्षण का हिस्सा थी. इस दौरान, एर्बाई ने बड़े रोबोट्स के ऑपरेटिंग सिस्टम की सुरक्षा खामियों का फायदा उठाकर उन पर नियंत्रण हासिल कर लिया.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कल्पना करें, जब यह रोबोट बड़ा होगा तो क्या करेगा.” दूसरे ने कहा, “चीन की तकनीकी प्रगति अद्भुत है.” एक ने तो इसे राजनीति से जोड़ते हुए टिप्पणी की, “यह रोबोट हमारे अधिकांश नेताओं से अधिक भरोसेमंद है.”

क्या यह भविष्य का संकेत है?
यह घटना एआई और रोबोटिक्स में हो रही तेजी से प्रगति को दर्शाती है. यह तकनीकी दुनिया को एक नया संदेश देती है कि छोटे और सरल दिखने वाले रोबोट भी जटिल और चौंकाने वाले काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चीन के हाथ लगा कुबेर का खजाना, सोने का इतना बड़ा भंडार कि कीमत जोड़ते हुए कैलकुलेटर भी हो जाएगा फेल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *