इजरायली एयरस्ट्राइक में हुई मां-बाप की मौत, गाजा में मलबे से जिंदा निकली एक महीने की नवजात बच्च

इजरायली एयरस्ट्राइक में हुई मां-बाप की मौत, गाजा में मलबे से जिंदा निकली एक महीने की नवजात बच्च


Israel Gaza War: मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर टूटने के बाद से इजारयली सेना लगातार गाजा में हवाई हमले कर रही है. इस बीच गाजा पट्टी में एक ऐसी घटना घटी, जिसे पूरी दुनिया चमत्कार मान रही है. खान यूनिस में इजारायली हमले में ध्वस्त हुए बिल्डिंग के मबले में एक साल की बच्ची जिंदा निकला, जबकि इस हमले में उनके माता-पिता की मौत हो गई. जब लोगों को इस बात को पता चला तो उस बच्ची को देखते के लिए हजारों लोगों की भीड़ वहां जुट गई.

मबले से आ रही थी रोने की आवाज

न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के खान यूनिस में गुरुवार (20 मार्च 2025) को जब बचावकर्मी ढही हुई एक अपार्टमेंट के मलबे को हटा रहे तो उन्हें नीचे से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद बचावकर्मी ने वहां से मलबा हटाना शुरू किया तो उन्हें एक छोटी बच्ची दिखी. ये देखकर बचावदल आश्चर्यचकित रह गए. उन्हेंने वहां से मलबे को हटाया और बच्ची को कंबल में लपेटकर वहां से सुरक्षित निकाला. इसके बाद वहां गॉड इज ग्रेट का जयकारा गूंज उठा.

दादा-दादी को छोड़कर परिवार को गया खत्म

रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, “वह बच्ची एक महीने की है और गुरुवार सुबह से ही मलबे के नीचे दबी हुई थी. वह रो रही थी और फिर बीच-बीच में चुप हो जाती थी.” उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान एला ओसामा अबू दग्गा के रूप में की गई और करीब 25 दिन पहले उसका जन्म हुआ था. उन्होंने कहा कि बच्ची के जन्म ऐसे समय में हुआ था जब पूरा फिलीस्तान ये उम्मीद कर रहा था कि अब युद्ध विराम हो जाएगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और सीजफायर टूटने के साथ ही इजरायल ने गाजा में अब तक के सबसे तेज हमले शुरू कर दिए.

इस हमले में जीवित बची बच्ची के माता-पिता और की मौत हो गई, जबकि लड़की के दादा-दादी अभी जीवित हैं. इस परिवार में जिंदा बची लड़की को मिलाकर कुल सात बच्चे थे, जिसमें से एक को छोड़कर अब सभी की मौत हो गई. बच्ची की दादी का नाम फातिमा अबू दग्गा जो हमले के समय एक रिश्तेदार के घर पर बैठी हुई थीं. उन्होंने कहा, हमें पता था कि किसी भी समय युद्ध फिर से शुरू हो सकता है. हमें कई ऐसा नहीं लगा कि स्थिति सामान्य हो गई हो.

ये भी पढ़ें : पाई-पाई को मजबूर पाक ने इंडियन इकोनॉमी पर उठाए सवाल? बड़े नेता का दावा- भारत में पाकिस्तान से ज्यादा गरीबी, वहां वॉशरूम तक…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *