<p style="text-align: justify;"><strong>Israel News:</strong> वेस्ट बैंक में बंधक बनाए गए 10 भारतीय मजदूरों को इजरायली सेना ने रेस्क्यू कर लिया है. इन मजदूरों को करीब एक महीने से फिलिस्तीनी कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बंधक बना लिया गया था. इस ऑपरेशन को इजरायली सेना ने रात में अंजाम दिया. </p>
<p style="text-align: justify;">इजरायल के जनसंख्या और आव्रजन प्राधिकरण विभाग ने भारतीय मजदूरों को बचाने की पुष्टि कर दी है. ये मजदूर काम करने के लिए इजरायल गए थे. हालांकि अभी तक मजदूरों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसे किया था कैद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इजरायल के जनसंख्या और आव्रजन प्राधिकरण विभाग ने बताया कि इन मजदूरों को फिलिस्तीनियों ने काम का वादा करके वेस्ट बैंक के अल-ज़ायेम गांव में बुलाया था. इसके बाद उन्होंने इन मजदूरों के पासपोर्ट ले लिए थे और उनका इस्तेमाल करके इजराइल में घुसने की कोशिश की. </p>
<p style="text-align: justify;">निर्माण उद्योग में काम करने के लिए मूल रूप से इजरायल आए श्रमिकों को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और न्याय मंत्रालय के साथ जनसंख्या एवं आव्रजन प्राधिकरण के नेतृत्व में रात भर चले अभियान में बचाया गया. इसमें कहा गया है कि जब तक उनके रोजगार की स्थिति निर्धारित नहीं हो जाती, उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’भारतीय पासपोर्ट से इजरायल में घुसने की कोशिश की'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">न्यूज पोर्टल वाईनेटन्यूज ने बताया कि फिलिस्तीनियों ने भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल आसानी से चेकपॉइंट पार करके इजरायल में घुसने के लिए किया. इजरायली सेना ने एक चेकपॉइंट पर कुछ संदिग्धों को रोका, जिसके बाद भारतीय श्रमिकों को बरामद किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’बड़ी संख्या में मजदूर गए हैं इजरायल'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले एक साल में भारत से करीब 16,000 श्रमिक निर्माण उद्योग में काम करने के लिए इजरायल आए हैं, ताकि हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद हजारों फिलिस्तीनी निर्माण श्रमिकों को इजरायल में प्रवेश करने से रोक दिए जाने के बाद खाली हुए स्थान को भरा जा सके.</p>
Source link
इजरायली सेना का सफल अभियान, वेस्ट बैंक से 10 भारतीय मजदूरों को छुड़ाया, 1 महीने से थे कैद
