इजरायल के हमले से सातवें आसमान पर पहुंचा ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का गुस्सा, कहा- ‘आत्मा पर

इजरायल के हमले से सातवें आसमान पर पहुंचा ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का गुस्सा, कहा- ‘आत्मा पर


Iran Attack Israel: इजरायली हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि इजरायल को कड़ी सज़ा दी जाएगी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि ईरान महान राष्ट्र है. ज़ायोनी शासन ने आज सुबह हमारे प्यारे देश पर हमला करके अपनी दुष्ट प्रकृति का परिचय दिया है. खामेनेई ने कहा कि ईरान एक महान राष्ट्र है. हम अपने शहीदों की कुर्बानी बर्बाद नहीं जाने देंगे. यह हमला केवल हमारी धरती पर नहीं बल्कि हमारी आत्मा पर किया गया है.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि इजरायली हमलों में कई कमांडर और वैज्ञानिकों शहीद हो गए हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मैं चाहता हूं कि उनके उत्तराधिकारी और सहकर्मी बिना किसी देरी के अपने काम शुरू कर दें.

इजरायली हमले में तबाह हुआ ईरान
इजरायली हमले में ईरान के 2 न्यूक्लियर साइटों को निशाना बनाया गया है. इसकी पुष्टि खुद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कर दी है. इसके अलावा इजरायली सेना ने ईरान के 6 सैन्य ठिकानों पर भी हवाई हमला किया है. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसका असर ये हुआ कि ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइल से हमला किया है. इस बीच स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए इजरायली सरकार ने अपने प्रमुख नेता और अधिकारियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है. वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान दिया कि उन्होंने ये हमला देश की सुरक्षा को देखते हुए किया है. उनका मकसद ईरान के न्यूक्लियर ताकत को खत्म करके अपने लोगों की रक्षा करना है. ये वह तब तक करेंगे, जब तक खतरा खत्म न हो जाए.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *