इजरायल ने उत्तरी गाजा में किया बड़ा हमला, हमास के कमांडर रमजी रमजान की मौत

इजरायल ने उत्तरी गाजा में किया बड़ा हमला, हमास के कमांडर रमजी रमजान की मौत


IDF killed Hamas Naval Commander in Gaza: इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने रविवार (6 जुलाई, 2025) को कहा कि उन्होंने हमास के नौसैनिक कमांडर रमजी रमजान अब्द अली सलेह के साथ कई अन्य फिलिस्तीनी उग्रवादियों को उत्तरी गाजा में मार गिराया है.

इजरायल ने कहा कि नौसैनिक कमांडर रमजी रमजान अब्द अली सलेह फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के भीतर जानकारी का एक प्रमुख स्रोत था. इसके अलावा, अली सलेह हाल ही में गाजा में इजरायली सेना के सैनिकों के खिलाफ चल रहे समुद्री आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था.

नौसैनिक कमांडर के साथ इजरायली हमले में कुल 24 लोगों की मौत

इजरायली रक्षा बलों ने रविवार (6 जुलाई) को जारी किए गए बयान में कहा कि IDF के हमलों में हमास के नौसैनिक कमांडर के साथ-साथ उग्रवादी समूह की मोर्टार शेल एरे सेल के डेप्यूटी हेड हिशाम अयमान अतिया मंसूर को भी मार गिराया. इसके अलावा, मोर्टार सेल का एक और आतंकवादी निस्सिम मोहम्मद सुलेमान अबू सबहा भी इजरायली सेना के हमले में मारा गया.

इजरायल ने उत्तरी गाजा के एक कैफे में जोरदार हमला किया. इस हमले में हमास के नौसैनिक कमांडर की मौत हो गई. उग्रवादी समूह से जुड़े अधिकारियों ने मुताबिक, इजरायल के इस हमले में कुल 24 लोगों की मौत हुई.

इजरायल-हमास के बीच गाजा सीजफायर को लेकर बातचीत जारी

एक अधिकारी के मुताबिक, इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में यह हमला तब किया, जब इजरायली प्रतिनिधिमंडल के गाजा सीजफायर और बंधकों को लेकर होने वाले समझौते पर बातचीत के लिए कतर रवाना हुआ है. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा युद्ध को खत्म करने और स्थायी तौर पर सीजफायर सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक रूप से लगातार बढ़ रहा है.

हमास ने गाजा सीजफायर के प्रस्ताव पर दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

वहीं, फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने पिछले हफ्ते एक बयान जारी कर कहा था कि उसने अमेरिका समर्थित गाजा सीजफायर प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. हमास का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल ने 60 दिनों के सीजफायर को अंतिम रूप देने के लिए सभी जरूरी शर्तों पर सहमति दे दी है.

यह भी पढे़ंः दलाई लामा पर रिजिजू के बयान से भड़का चीन, फिर दिखाई हेकड़ी, कहा- ‘किसी का हस्तक्षेप मान्य नहीं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *