इजरायल ने हिजबुल्लाह के नेता मोहम्मद को एयरस्ट्राइक में किया ढेर

इजरायल ने हिजबुल्लाह के नेता मोहम्मद को एयरस्ट्राइक में किया ढेर


Israel Attack On Hezbollah: हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने बताया संगठन के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है. यह हमला रविवार (17 नवंबर 2024) को बेरूत के केंद्रीय इलाके में किया गया. अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया को जानकारी देने की इजाजत नहीं थी. यह हमला लेबनान की राजधानी के बीचोंबीच में रास अल-नबा’आ इलाके में किया गया था. आईडीएफ ने इस हमले से पहले कोई निकासी चेतावनी जारी नहीं की थी.

मोहम्मद अफीफ हिज़बुल्लाह के सबसे प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक था. इस साल के सितंबर में इजरायली हमलों के बाद वह काफी सक्रिय हो गया था. इसके अलावा, हिज़बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो गई थी. अफीफ के भाषण और सार्वजनिक उपस्थिति ने इस दौरान हिज़बुल्लाह की स्थिति को मजबूत किया था.

पीएम नेतन्याहू के घर पर हुए हमले का बदला?

इससे पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्राइवेट घर पर हमले हुए थे. इसको लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इजरायल इसे हिज्बुल्लाह का कारनामा मान रहा है. पश्चिमी एशियाई मीडिया में मोहम्मद अफीफ पर हुए हमले को पीएम नेतन्याहू के घर पर हुए हमले के बदले के तौर पर देखा जा रहा है. 

घटना की जांच अभी भी चल रही

इस घटना में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त बयान में कहा गया है कि नेतन्याहू और उनका परिवार उस समय घर पर नहीं था. हालांकि खुफिया एजेंसी सिन बेत ने कहा कि इस घटना की खोजबीन में लगे हैं. सिन बेत के चीफ ने कहा, “हम सरकार के प्रतीकों के खिलाफ़ हिंसक गतिविधि को स्वीकार नहीं करेंगे. हर मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें:

मणिपुर हिंसा: नदी में बरामद हुई अगवा किए गए दो साल के बच्चे और उसकी नानी की सिर कटी लाश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *