इधर ट्रंप की खुशामद करता रहा पाक, उधर सामने आई शहबाज की नींद उड़ाने वाली अमेरिकी रिपोर्ट

इधर ट्रंप की खुशामद करता रहा पाक, उधर सामने आई शहबाज की नींद उड़ाने वाली अमेरिकी रिपोर्ट


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, लेकिन इस बीच उनकी पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ गई है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर हाल ही में दो बार अमेरिका पर गए. हालांकि इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अमेरिका ने मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. रॉयटर्स के मुताबिक इस रिपोर्ट के जरिए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई गई है.

अमेरिका ने मंगलवार (12 अगस्त) को इस रिपोर्ट को जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान मानवाधिकार हनन के मामलों में सिर्फ कभी-कभी कार्रवाई करता है. इसमें भारत का भी जिक्र है. राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका ने इस वैश्विक मानवाधिकार रिपोर्ट का आकार छोटा कर दिया है. इसके साथ ही सहयोगी देशों की आलोचना को भी नरम कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान को लेकर आई रिपोर्ट छोटी है.

रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान को लेकर क्या कहा गया

रिपोर्ट में भारत को लेकर गया है, सरकार ने मानवाधिकार उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ न्यूनतम विश्वसनीय कदम उठाए. उनके खिलाफ कम एक्शन लिया गया है.वहीं पाकिस्तान को लेकर कहा गया, सरकार ने मानधिकार हनन करने वाले अधिकारियों के लिए शायद ही कभी सख्त कदम उठाए.यह रिपोर्ट पाकिस्तान को करारा झटका देने वाली है.

क्या भारत और अमेरिका के बीच बढ़ गई है दूरी

ट्रंप को इस बात से दिक्कत है कि भारत, रूस से क्यों तेल खरीदता है. उन्होंने कहा था कि भारत अच्छा साझेदार नहीं है. ट्रंप ने यही कहकर टैरिफ को दोगुना कर दिया. पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया. दूसरी ओर अमेरिका और पाकिस्तान की दूरी कम हो गई है. वे दोनों ऑपरेशन सिंदूर के बाद काफी करीब आ गए हैं. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर दो बार अमेरिका का चक्कर काट चुके हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *