इन 5 मामलों में iPhone 17 Air से बेहतर होंगे Pro Models, यह फीचर तो यूजर्स की मौज कर देगा

इन 5 मामलों में iPhone 17 Air से बेहतर होंगे Pro Models, यह फीचर तो यूजर्स की मौज कर देगा


Apple इस बार अपनी लाइनअप में अल्ट्रा-स्लिम iPhone 17 Air को लॉन्च करने वाली है. 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में कंपनी आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स को लॉन्च करेगी. कीमत के हिसाब से इन मॉडल्स में अलग-अलग फीचर्स मिलने वाले हैं. आज हम आपको उन 5 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 17 प्रो मॉडल्स 17 एयर के मुकाबले बेहतर होने जा रहे हैं.

बैटरी

बैटरी के मामले में 17 प्रो मॉडल्स बाजी मारेंगे और इसमें कोई हैरानी भी नहीं होनी चाहिए. 17 एयर की थिकनेस कम रखने के लिए कंपनी ने बैटरी का साइज छोटा रखा है. वहीं दूसरी ओर 17 प्रो मैक्स में बड़ी बैटरी देने के लिए इसकी मोटाई को बढ़ाया गया है. 

कैमरा सेटअप

कैमरा के मामले में प्रो मॉडल्स हमेशा आगे रहे हैं और इस बार भी ऐसा ही होने जा रहा है. आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स के रियर मे 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है, वहीं आईफोन 17 एयर में सिर्फ 48MP का मेन कैमरा मिलेगा. फ्रंट में तीनों ही मॉडल 24MP लेंस के साथ लॉन्च हो सकते हैं.

एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले

पिछले कुछ समय से ऐप्पल अपने प्रोडक्ट्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले दे रही है. यह रिफ्लेक्शन को कम कर देता है. अब कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईफोन 17 सीरीज के प्रो मॉडल में ऐप्पल एंटी-रिफ्लेक्टिव टेक्नोलॉजी दे सकती है, लेकिन एयर मॉडल में यह फीचर नहीं आएगा.

चिपसेट

एयर और प्रो मॉडल्स में एक और अंतर चिपसेट का होगा. ये तीनों ही मॉडल 12GB रैम के साथ लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन एयर मॉडल में प्रो मॉडल वाली A19 Pro चिप नहीं मिलेगी. चिपसेट के मामले में भी प्रो मॉडल्स बेहतर होंगे.

रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

हालिया कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐप्पल ने 17 प्रो मॉडल्स के लिए रिवर्र वायरलेस चार्जिंग को टेस्ट किया है. ऐसे में यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि प्रो मॉडल्स इस फीचर के साथ आएंगे. इस फीचर की मदद से यूजर अपने अपने दूसरे ऐप्पल डिवाइसेस को इनके बैक पर रखकर चार्ज कर सकेंगे. 17 एयर में यह फीचर नहीं मिलेगा..

ये भी पढ़ें-

WhatsApp पर ही बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस और मैरिज सर्टिफिकेट, कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे होगा सारा काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *