New Trump Tariff Announced: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने का ऐलान किया है. इन देशों में फिलीपींस, इराक, मोल्दोवा, अल्जीरिया, लीबिया और ब्रुनेई शामिल हैं. नया टैरिफ आदेश 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. यह फैसला उस समय आया है जब ट्रंप ने साउथ कोरिया और जापान सहित 14 अन्य देशों पर पहले ही टैरिफ लगाने की घोषणा की है. अब इन 6 नए देशों को भी टैरिफ की लिस्ट में जोड़ा गया है.
किन देशों पर कितना टैरिफ?
- फिलीपींस: 25%
- ब्रुनेई: 25%
- मोल्दोवा: 25%
- इराक: 30%
- अल्जीरिया: 30%
- लीबिया: 30%
राष्ट्रपति ट्रंप ने इन देशों के नेताओं को आधिकारिक पत्र भेजकर टैरिफ की पूरी जानकारी दी है. इस फैसले के तहत सबसे ज्यादा टैरिफ 30% तय की गई है, जो इराक, अल्जीरिया और लीबिया पर लागू होगी. ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह कदम अमेरिकी व्यापार हितों की रक्षा के लिए जरूरी है.
ब्रिक्स देशों पर भी 10% टैरिफ
ट्रंप ने एक दिन पहले ही BRICS देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका से आने वाले सामान पर 10% टैरिफ लगाने की योजना का ऐलान किया था. यह कदम अमेरिका और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव को और बढ़ा सकता है.
तांबे और दवाओं पर भी बड़ी दरें
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका में तांबे (कॉपर) पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि फार्मा प्रोडक्ट्स (दवाओं) पर टैरिफ एक साल के भीतर 200% तक बढ़ सकता है. यह सब मिलाकर वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और चिंता का माहौल पैदा हो गया है, क्योंकि व्यापारिक नीतियों में ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर बड़ा असर डाल सकते हैं.
ट्रंप का कहना है कि इन टैरिफ का उद्देश्य अमेरिकी कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाना और अमेरिका की फैक्ट्रियों व नौकरियों को समर्थन देना है. हालांकि, कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इन कदमों से अमेरिकी खरीदारों के लिए चीजें महंगी हो जाएंगी और व्यापार में गिरावट आएगी.