इवांका ट्रंप ने राजनीति से क्यों बना ली दूरी, ट्रंप की नई सरकार में शामिल नहीं होने की वजह जान

इवांका ट्रंप ने राजनीति से क्यों बना ली दूरी,  ट्रंप की नई सरकार में शामिल नहीं होने की वजह जान


Ivanka and Donald Trump : अमेरिका का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप ने राजनीति से दूरी बना ली है. इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार में शामिल नहीं हुई. हालांकि इवांका इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के लिए बहुत से काम किए हैं. इवांका ने डोनाल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट बिजनेस में होटल का डिजाइन तैयार किया है, रियलिटी टीवी शो के बोर्डरूम में शामिल हुई, पिता के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनका प्रचार किया. यहां तक की डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान इवांका उनकी सलाहकार के तौर पर वेस्ट विंग में काम कर रही थीं. लेकिन, जनवरी 2021 में इवांका ने वॉशिंगटन और डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करना छोड़ दिया.

राजनीति से दूर होने की ये बताई वजह

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इवांका ट्रंप ने राजनीति से दूरी बना ली और कहा कि वह अब राजनीति में वापस नहीं आएंगी. 2022 में डोनाल्ड ट्रंप के तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इवांका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, “मैं अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं. लेकिन इस बार मैं अपने छोटे बच्चों और अपने परिवार के साथ निजी जीवन को प्राथमिकता देने का विकल्प चुन रही हूं. मैं राजनीति में शामिल होने की योजना नहीं बना रही हूं.”

बता दें कि इवांका अपने पति जेरेड कुशनर और परिवार के साथ फ्लोरिडा का मियामी में सार्वजनिक जीवन से दूर निजी जिंदगी जी रही हैं.

इवांका ने अपनाई अलग जीवनशैली

इवांका ट्रंप को डोनाल्ड ट्रंप के लिए गए फैसलों पर लगातार जांच और आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि वह उन फैसलों को प्रभावित करने या कंट्रोल करने में पूरी तरह असमर्थ थी. न्यूयॉर्क में उनके दोस्तों ने भी ट्रंप के कारण उनसे दूरी बना ली थी. इसलिए इवांका ने राजनीति से हटकर अलग जीवनशैली अपनाने का फैसला किया.

राजनीति को बताया अंधकारमय दुनिया

द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट के साथ जुलाई महीने में हुई बातचीत के दौरान इवांका ने कहा था, “राजनीति एक बहुत अंधकारमयी दुनिया है. इसमें काफी अंधकार है, बहुत सारी नकारत्मकता है और एक इंसान के रूप में यह मेरे लिए बिल्कुल विपरीत है. इसलिए मैं अपने और अपने परिवार के लिए इसमें भाग नहीं चाहती हूं.”

पिता के बेहद करीब है इवांका ट्रंप

CNN ने अपनी रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीब हैं और उनके साथ नियमित रूप से बातचीत करतीं हैं. इवांका पर्दे के पीछे से कई मुद्दों पर अनौपचारिक तौर पर सलाह देना जारी रख सकती हैं.

यह भी पढे़ंः अमेरिका के इस शहर में इंटरनेट-वाईफाई पर है बैन, ये है इसके पीछे की वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *