इस परीक्षा के चलते बदली 10वीं व 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेट्स, यहां क्लिक कर जाने नई तारीख

इस परीक्षा के चलते बदली 10वीं व 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेट्स, यहां क्लिक कर जाने नई तारीख


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट परीक्षा के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब 6 मार्च 2025 से शुरू होगी. इस बदलाव के कारण छात्र-छात्राओं को संशोधित तिथियों के अनुसार तैयारी करने का समय मिलेगा. विस्तृत टाइम टेबल जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा के सभी विषयों और समय की जानकारी दी जाएगी.

इस परीक्षा के चलते बदली बोर्ड एग्जाम की डेट्स

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 अब 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. इस परीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था और स्टाफ की आवश्यकता को देखते हुए, राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि दोनों, यानी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा और रीट परीक्षा, एक साथ आयोजित करना संभव नहीं था. इसलिए, इन दोनों की तिथियों में बदलाव कर दिए गए हैं ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

19 लाख 39 हजार बच्चे इस बार दे रहे थे बोर्ड परीक्षा 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 2025 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 19 लाख 39 हजार 645 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं. इनमें से 10वीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 और 12वीं कक्षा में 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी शामिल हैं. राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डेट शीट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है. यह डेट शीट अलग-अलग पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिसे छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए डाउनलोड कर सकेंगे.
 
ये हो सकती हैं पेपर टाइमिंग 

पिछले साल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जनवरी 2024 में जारी की थी. जारी कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. पिछले रुझानों के अनुसार, आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भी सुबह की पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी.

इस तरह से नई डेटशीट कर सकेंगे डाउनलोड 

आरबीएसई की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर ‘आरबीएसई डेट शीट 2025’ लिंक को ढूंढकर उस पर क्लिक करें. फिर, ‘आरबीएसई कक्षा 10वीं डेट शीट 2025’ या ‘आरबीएसई कक्षा 12वीं डेट शीट 2025’ का चयन करें. इसके बाद विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एक नए पृष्ठ पर दिखाई देगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 30 लाख की नौकरी छोड़कर बने नायब तहसीलदार, फिर नौकरी के साथ की तैयारी और बन गए IAS

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *