इस मामले में ChatGPT से आगे निकला DeepSeek, भारतीयों को भी खूब लुभा रहा

इस मामले में ChatGPT से आगे निकला DeepSeek, भारतीयों को भी खूब लुभा रहा


DeepSeek दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला AI टूल बना हुआ है. कुछ महीने पहले अपनी कम लागत के कारण चर्चा में आए डीपसीक को दुनियाभर के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले महीने DeepSeek पर 52.47 करोड़ नई विजिट्स दर्ज हुई हैं. इसकी तुलना में इसी अवधि के दौरान ChatGPT की वेबसाइट पर लगभग 50 करोड़ नए लोग आए हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि DeepSeek पर आने वाले नए लोगों की संख्या ChatGPT के मुकाबले ज्यादा है. भारत के लोगों को भी DeepSeek खूब लुभा रहा है.

कितना है डीपसीक का वेब ट्रैफिक?

DeepSeek के AI चैटबॉट की वेबसाइट पर कुल विजिट 79.2 करोड़ हो गई है, जिनमें से 13.65 करोड़ यूनिक यूजर्स हैं. इसके अलावा फरवरी में डीपसीक का मार्केट शेयर 2.34 प्रतिशत से बढ़कर 6.58 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, AI मार्केट डिस्ट्रीब्यूशन में डीपसीक अभी भी तीसरे नंबर पर बना हुआ है. इस लिस्ट में ChatGPT पहले और Canva दूसरे स्थान पर है. वहीं चैटबॉट कैटेगरी की बात करें तो ChatGPT शीर्ष पायदान पर है और डीपसीक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 

भारत में भी डीपसीक के करोड़ों यूजर्स

फरवरी में भारत से डीपसीक की वेबसाइट पर 4.3 करोड़ से अधिक विजिट हुई है. इस तरह डीपसीक के ट्रैफिक में भारत चौथे स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने AI इंडस्ट्री में कुल 12 अरब से अधिक विजिट दर्ज हुई है, जिनमें से 3 अरब से ज्यादा यूनिक विजिटर ने AI टूल्स के साथ इंगेज किया है.

सस्ता मॉडल लाकर छा गया था DeepSeek

चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने कम लागत वाला AI मॉडल लाकर दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. इस वजह से कई अमेरिकी कंपनियों के शेयर डूब गए थे और AI की रेस में अमेरिका से पिछड़ रहा चीन फिर से आगे आ गया था. अब कई चीनी कंपनियों ने अपने AI मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

iPhone 16 की तुलना में इन 5 बड़ी अपग्रेड के साथ आएगा iPhone 17, ये जानकारी आई सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *