इस मुस्लिम देश ने भारत के साथ की बड़ी डील, नाम सुनते ही पाकिस्तान को लग जाएगी आग!

इस मुस्लिम देश ने भारत के साथ की बड़ी डील, नाम सुनते ही पाकिस्तान को लग जाएगी आग!


Maldives India Relation: इंडिया आउट का नारा देकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू को समझ आ गया है कि बिना भारत के उनका देश सर्वाइव नहीं कर पाएगा. इसीलिए मोइज्जू ने भारत ने मालदीव के साथ 13 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. जब पाकिस्तान को इस डील के बारे में पता चलेगा तो उसको आग लग जाएगी कि एक मुस्लिम देश भारत के इतने नजदीक पहुंच गया. 

इनमें 10 करोड़ मालदीव रुपये के अनुदान से नौका सेवाओं को बढ़ाने, समुद्री संपर्क का विस्तार करने और सामुदायिक आजीविका को बढ़ाने वाली परियोजनाएं शामिल हैं. इन समझौता ज्ञापनों (MoU) पर रविवार को हस्ताक्षर किए गए, जो भारतीय अनुदान सहायता योजना- उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (HICDP) चरण-3 के तहत लागू की जाने वाली परियोजनाओं के लिए हैं. 

भारत और मालदीव के बीच 13 डील पर साइन 

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हस्ताक्षर समारोह विदेश मंत्रालय में आयोजित हुआ, जो दोनों देशों के बीच लगातार मजबूत होती साझेदारी में एक और मील का पत्थर है. इस चरण के तहत शुरू की गई 13 परियोजनाओं की कुल अनुदान राशि 10 करोड़ मालदीव रुपये (लगभग 55 करोड़ भारतीय रुपये) है. 

मालदीव में भारत हाई कमीशन ने दी डील की जानकारी

मालदीव में भारत के उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘भारत और मालदीव ने 18 मई को एचआईसीडीपी 3 के तहत 10 करोड़ मालदीव रुपये के अनुदान के साथ मालदीव में नौका सेवाओं को बढ़ाने के लिए 13 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. भारत, मालदीव के लोगों के लिए समुद्री संपर्क बढ़ाने के लिए मालदीव सरकार के साथ साझेदारी करके खुश है.’

मालदीव सरकार की ओर से विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील और मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *