इस शेयर की लगी लंका, एक दिन में 3000 प्रतिशत चढ़ने के बाद सिर्फ 3 दिन में डूब गई 70 फीसदी पूंजी

इस शेयर की लगी लंका, एक दिन में 3000 प्रतिशत चढ़ने के बाद सिर्फ 3 दिन में डूब गई 70 फीसदी पूंजी


Eightcl Holdings Share: ई-कॉमर्स कंपनी एटको होल्डिंग्स के स्टॉक्स ने अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल मचाई. इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान शेयर 5600 प्रतिशत तक चढ़ गया और आखिर में 3000 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. यह किसी भी सामान्य कंपनी के लिए बेहद असामान्य और चौंकाने वाला इवेंट था. लेकिन सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही इस शेयर ने 70 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट दर्ज कराई जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

शेयर में उछाल के बाद गिरावट

सोमवार को शेयर में करीब 3000 प्रतिशत की उछाल आई. मंगलवार को यह 11 प्रतिशत टूटा. बुधवार को 40 प्रतिशत और गुरुवार को और 25 प्रतिशत गिर गया. यानी कुछ ही दिनों में स्टॉक रोलर-कोस्टर राइड पर चला गया.

स्टॉक में तेज उछाल की शुरुआत तब हुई जब कंपनी ने यह घोषणा की कि वह 17.12 करोड़ शेयर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेचने जा रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि इस प्लेसमेंट में ओपनएआई के सैम आल्टमैन की कंपनी वर्ल्ड फाउंडेशन भी भाग लेगी. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वर्ल्डकॉइन खरीदने के लिए किया जाएगा. साथ ही बैलेंस शीट में एथेरियम को रिजर्व करेंसी के तौर पर शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है.

कंपनी का बड़ा ऐलान

कंपनी का स्टॉक सोमवार को लगभग 45 डॉलर पर बंद हुआ था. लेकिन तेज गिरावट के बाद शुक्रवार को यह सिर्फ 1.5 डॉलर ऊपर जाकर बंद हुआ. यानी शुरुआती उछाल ने जितना उत्साह पैदा किया था उतनी ही तेजी से निवेशकों का भरोसा भी हिल गया.

ये भी पढ़ें: डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट की तरह भागा ये शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *