इस हफ्ते बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर सकता है एमपी बोर्ड, जानें चेक करने का आसान तरीका

इस हफ्ते बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर सकता है एमपी बोर्ड, जानें चेक करने का आसान तरीका


मध्य प्रदेश बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. साल 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि एमपी बोर्ड रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में घोषित किया जाए. पहले यह नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब इसे पहले लाने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती

17 लाख छात्रों की निगाहें रिजल्ट पर
इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 17 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से करीब 9.53 लाख छात्र 10वीं और 7.06 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए. 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच संपन्न कराई गई थीं. पूरे राज्य में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉपियों की जांच का काम तेजी से चल रहा है और अब तक करीब 80 प्रतिशत कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: 

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

कब और कहां आएगा रिजल्ट?
MP Board 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर जानकारी सामने आई है कि नतीजे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 

रिजल्ट ऐसे करें चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *