ईरान पर इजरायल के हमले से क्यों बढ़ी किम जोंग उन की टेंशन? तानाशाह ने लिया बड़ा फैसला

ईरान पर इजरायल के हमले से क्यों बढ़ी किम जोंग उन की टेंशन? तानाशाह ने लिया बड़ा फैसला


ईरान और इजरायल के बीच जंग से न सिर्फ मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है, बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इसका असर देखा जा रहा है. इसी बीच उत्तर कोरिया में भी हलचल तेज हो गई है.

इजरायल के ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद तानाशाह किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में हथियार फैक्ट्रियों का दौरा किया और गोला बारूद उत्पादन को लेकर बड़ा आदेश दिया.

किम जोंग उन ने बम और गोले बनाने को लेकर दिए निर्देश
तानाशाह ने अधिकारियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर बम और गोले बनाने की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए हैं. ये जानकारी सरकारी उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए के हवाले से दी गई है. किन जोंग उन ने शुक्रवार (13 जून, 2025) को मेटल प्रेसिंग और असेंबली यूनिट्स का निरीक्षण किया. 2025 की पहली छमाही में हुई गोला बारूद की प्रोडक्शन प्रोग्रेस को भी चेक किया. 

उत्तर कोरिया की हथियार फैक्ट्री को आधुनिक बना रहे किम
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने इस बार भी जोर दिया कि हथियार फैक्ट्रियों में ऑटोमेशन यानि अनमैन्ड प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाए. तानाशाह ने आदेश देते हुए कहा कि ताकतवर गोले बनाने के लिए प्रोडक्शन प्रोसेस को और तर्कसंगत बनाना होगा. फैक्ट्रियों को इस तरह से बनाने के लिए कहा गया है कि इंसान से ज्यादा मशीनों से काम लिया जा सके.

रूस के साथ तानाशाह की गहरी हुई दोस्ती
किम जोंग उन पिछले कई माह से उत्तर कोरिया की सेना को मजबूत करना चाह रहे हैं. दरअसल, इन दिनों नॉर्थ कोरिया और रूस की दोस्ती भी काफी गहरी होती जा रही है. मई में आई संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक तानाशाह अब तक रूस को 20 हजार से ज्यादा कंटेनर में हथियार भेज चुका है.

ये भी पढ़ें:

Israel Attack Iran: ईरान पर इजरायल के हमले पर आग बबूला हो गए मौलाना अरशद मदनी, बोले- ‘हर उस मुस्लिम देश को…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *