‘उनकी पार्टी ही उन्हें गंभीरता से नहीं लेती’, बीजेपी सांसद संबित पात्रा के बयान पर कांग्रेस नेत

‘उनकी पार्टी ही उन्हें गंभीरता से नहीं लेती’, बीजेपी सांसद संबित पात्रा के बयान पर कांग्रेस नेत


बीजेपी सांसद संबित पात्रा के दिए बयान ‘ये जो पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर हैं’ को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उन पर जमकर निशाना साधा. लखनऊ में शुक्रवार (30 मई, 2025) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी बातों को आप गंभीरता से न लें, क्योंकि उनकी पार्टी ही उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि संबित्र पात्रा जोकर हैं. 

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि आपने विजय शाह, जगदीश देवड़ा पर क्या कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार युद्ध विराम घोषित करती है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल किससे मिल रहा है? उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का एक धड़ा लगातार सेना का अपमान कर रहा है और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा रहा है. दूसरा धड़ा बेवकूफी भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. 

विदेश नीति पर सुप्रिया श्रीनेत ने उठाए सवाल
सरकार पर निशाना साधते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे, लेकिन पीएम मोदी ने सीजफायर किया है. जो लोग पहलगाम हमले में शामिल थे वो आज भी खुले घुम रहे हैं. साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम पहलगाम क्यों नहीं गए?. बीजेपी के एमएलए पठानिया वायुसेना पर सवाल उठा रहे हैं, उन पर अमित शाह कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं?. पीएम केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. भारत की विदेश नीति फेल हो गयी है. उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति को पीएम ने खराब कर दिया है.

क्या कहा था संबित पात्रा ने?
संबित पात्रा ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, जयराम रमेश और रेवंत रेड्डी ये पूछ रहे हैं कि कितने राफेल मार गिराए गए. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस की जय हिंद यात्रा ‘पाकिस्तान हिंद यात्रा’ जैसी लग रही है. ये जो पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर हैं. राहुल गांधी ने यह नहीं पूछा कि कितने पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए गए, कितने आतंकवादी मारे गए? 

ये भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्रह्मोस की ताकत बढ़ाने में जुटा भारत, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की दुनिया हुई दीवानी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *