‘उनकी भावनाओं की सराहना…’, डोनाल्ड ट्रंप के ‘दोस्ती’ वाले बयान पर PM मोदी का आया पहला रिएक्शन

‘उनकी भावनाओं की सराहना…’, डोनाल्ड ट्रंप के ‘दोस्ती’ वाले बयान पर PM मोदी का आया पहला रिएक्शन


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अच्छा दोस्त और महान प्रधानमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं और कभी-कभी तनाव के क्षण आ सकते हैं, लेकिन दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बने रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (Twitter) पर लिखा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति की भावनाओं और रिश्तों के सकारात्मक मूल्यांकन की गहरी सराहना करते हैं और पूरी तरह उसका समर्थन करते हैं.

क्यों बिगड़े भारत और अमेरिका के रिश्ते? 

हाल ही में अमेरिका ने भारत से आने वाले आयातों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया है. अगस्त में ट्रंप प्रशासन ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. इसके बाद रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी लगाया गया. इन फैसलों ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में खटास पैदा कर दी है. हालांकि, रणनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भारत और अमेरिका अब भी सहयोगी हैं.

रणनीतिक साझेदारी पर मोदी का जोर

PM मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक वैश्विक साझेदारी है. रक्षा, तकनीक, ऊर्जा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग को लेकर दोनों देशों की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है. यही कारण है कि व्यापारिक तनाव के बावजूद दोनों नेता व्यक्तिगत संबंधों को प्राथमिकता दे रहे हैं.

भारत-अमेरिका संबंध दोस्ती और तनाव का संतुलन

भारत और अमेरिका के रिश्ते कभी बहुत ज्यादा तनावपूर्ण नहीं रहे. भले ही व्यापार या नीति पर मतभेद हो, लेकिन रणनीतिक दृष्टि से दोनों देश एक-दूसरे के महत्वपूर्ण साझेदार हैं. दोनों देश सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हैं. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन बनाए रखने के लिए दोनों देशों का एक साथ रहना काफी जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Google पर लगा 29 हजार करोड़ का जुर्माना तो भड़क गए ट्रंप, कहा- ‘अमेरिका के साथ…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *