ऋषभ पंत की टीम को धोने वाले आशुतोष शर्मा को आया शिखर धवन का वीडियो कॉल, जानें क्या बोले ‘गब्बर’

ऋषभ पंत की टीम को धोने वाले आशुतोष शर्मा को आया शिखर धवन का वीडियो कॉल, जानें क्या बोले ‘गब्बर’


Shikhar Dhawan Video call to Ashutosh Sharma: आईपीएल में सोमवार को आशुतोष शर्मा ने कमाल कर दिया. उनकी 66 रनों की नाबाद पारी से अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराया. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद बुरी रही है, वह जीता हुआ मुकाबला हार गए. दिल्ली के पूर्व प्लेयर शिखर धवन ने इस रोमांचक मुकाबले के बाद मैच के हीरो आशुतोष शर्मा को वीडियो कॉल किया. आशुतोष ने कॉल के बाद बताया कि गब्बर ने उनसे क्या कुछ कहा.

दिल्ली कैपिटल्स को हारे हुए मैच जिताने वाले आशुतोष शर्मा को देर रात शिखर धवन ने वीडियो कॉल कर शानदार पारी के लिए बधाई दी. दिल्ली ने ये वीडियो शेयर किया. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि शिखर धवन ने उनसे क्या कहा तो उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत से बहुत खुश हैं.”

हारा हुआ मैच जीती दिल्ली कैपिटल्स 

210 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (1), अभिषेक पोरेल (0) और समीर रिजवी (4) जैसे टॉप बल्लेबाज फ्लॉप हुए. उसके बाद फाफ डुप्लेसिस (29) और अक्षर पटेल (22) का संघर्ष भी जल्दी खत्म हो गया. 65 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद शायद ही किसी दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स या फैन ने सोचा होगा कि यहां से मैच जीता जा सकता है. लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए आशुतोष शर्मा ने शानदार इम्पैक्ट डाला, जो काफी समय तक याद रखा जाएगा. 

विपराज निगम ने 15 गेंदों में 39 रन बनाकर मैच बनाया, इससे पहले ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 22 गेंदों में 34 रन बनाए. उनके इस योगदान को आशुतोष शर्मा ने बेकार नहीं जाने दिया. उन्होंने 31 गेंदों में 5 छक्के और इतने ही चौके लगाकर नाबाद 66 रन बनाकर अपनी टीम को 3 गेंद रहते जीत दिलाई.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *