ऋषभ पंत की वजह से हार गई लखनऊ? आखिरी ओवर में की बहुत बड़ी गलती

ऋषभ पंत की वजह से हार गई लखनऊ? आखिरी ओवर में की बहुत बड़ी गलती


Rishabh Pant LSG vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. दिल्ली ने यह मैच महज एक विकेट से जीता. लखनऊ ने 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बावजूद टीम हार गई. दिलचस्प बात यह रही कि मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत से आखिरी ओवर में एक गलती हो गई, जो कि पूरी टीम पर भारी पड़ गई. पंत से एक स्टम्पिंग नहीं हो पायी. वे गेंद को पकड़ नहीं पाए.

दरअसल दिल्ली ने 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 204 रन बना लिए थे. टीम को जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी. आशुतोष शर्मा और मोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे. लखनऊ ने शाहबाज अहमद को ओवर सौंपा. दिल्ली की ओर से स्ट्राइक पर मोहित थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टम्पिंग का मौका गंवा दिया. हालांकि इसके बाद एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया, जो कि काम नहीं आ सका.

आशुतोष ने छक्का लगाकर दिल्ली को दिलाई जीत –

शाहबाज की पहली गेंद पर मोहित शर्मा रन नहीं ले पाए और दिल्ली ने यहां मैच भी गंवा दिया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज ने सिंगल लिया और स्ट्राइक आशुतोष शर्मा को दे दी. आशुतोष ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को मैच जिता दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके और 5 छक्के लगाए.

बता दें कि इस सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था. इसे आरसीबी ने 7 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया. सीजन का तीसरा मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला गया. इसे चेन्नई ने जीता था.

यह भी पढ़ें : GT vs PBKS IPL 2025: दिल्ली-पंजाब मैच के लिए प्लेइंग इलेवन लगभग तय! इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *