ऋषि सुनक ने मुंबई में खेला टेनिस बॉल क्रिकेट, सोशल मीडिया पोस्ट में दिखी शानदार बल्लेबाजी

ऋषि सुनक ने मुंबई में खेला टेनिस बॉल क्रिकेट, सोशल मीडिया पोस्ट में दिखी शानदार बल्लेबाजी


Rishi Sunak in Mumbai : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस वक्त मुंबई यात्रा पर हैं. मुंबई आए ऋषि सुनक रविवार (2 फरवरी) को विख्यात पारसी जिमखाना में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते नजर आए. इस दौरान ऋषि सुनक को क्रिकेट खेलते देखकर दर्शक भी काफी खुश नजर आए.

ऋषि सुनक ने खुशी के पल को सोशल मीडिया पर किया शेयर

पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस खुशी के पल को शेयर किया है. एक्स पर शेयर की गई तस्वीर में सुनक बैट लिए दर्शकों से घिरे हुए दिखे. पोस्ट के कैप्शन में सुनक ने लिखा, “टेनिस बॉल क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई भी यात्रा पूरी नहीं होती है.”

एक्स पर शेयर की गई तस्वीर में ऋषि सुनक एक सफेद शर्ट, ब्लैक ट्राउजर्स और स्पोर्ट्स शूज में क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. यह नजारा पॉलिस्टिक और खेल का अनोखा मिश्रण था, जिसमें सुनक के बॉडीगार्ड्स, बच्चे और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ भी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री की गेम स्पिरिट को देख रहे थे. उनका यह अंदाज आम तौर पर उनके सीरियस राजनीतिक व्यवहार से बिल्कुल भिन्न था.

हालांकि, इसके बाद ऋषि सुनक ने पारसी जिमखाना के वर्षगांठ समारोह को संबोधित किया और संस्थान की खूब प्रशंसा की.

पारसी जिमखाना की विरासत

मुंबई के क्रिकेट कल्चर में 1885 में स्थापित पारसी जिमखाना एक विशेष स्थान रखता है. इस जिमखाना के पहले अध्यक्ष सर जमशेदजी जीजीभॉय थे और जमशेद जी टाटा इसके चेयरमैन थे. यह जिमखाना क्लब क्रिकटरों की कई पीढियों का नर्सिंग ग्राउंड रहा है. वहीं, मरीन ड्राइव के साथ इसकी लोकेशन शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक फोकल प्वाइंट के रूप में इसकी विरासत को और बढ़ाता है.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे ऋषि सुनक

अपनी मुंबई यात्रा के पहले पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जयपर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जहां उन्हें इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मुर्ति के साथ देखा गया था. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें ऋषि सुनक हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ेंः दोस्त बना दुश्मन? अमेरिका पर भड़का नॉर्थ कोरिया, किम जोंग उन की सरकार ने दी चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *