‘एकजुट रहे तो आगे भी…’, संजय निषाद ने बताया पीएम मोदी NDA की मीटिंग में क्या-क्या कहा

‘एकजुट रहे तो आगे भी…’, संजय निषाद ने बताया पीएम मोदी NDA की मीटिंग में क्या-क्या कहा


PM Modi IN NDA Meeting: दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी की दूसरी और दिल्ली चौथी मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता ने गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को शपथ ले ली है. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह के बाद NDA के घटक दलों की भी महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम नेता मौजूद रहें. 

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की मीटिंग में क्या संदेश दिया ये भी बताते हैं. यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने एबीपी न्यूज को बताया कि पीएम मोदी ने मीटिंग में एकजुटता का संदेश दिया. संजय निषाद के मुताबिक, पीएम मोदी ने NDA के बारे जिक्र करते हुए कहा है कि अब तक हम एक होकर जीते हैं और इसके आगे भी जिस राज्य में भी चुनाव है वहां भी हम एक रहेंगे. निषाद के मुताबिक, बैठक में दिल्ली की जीत का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि सारे घटक दलों ने मेहनत की और पीएम ने दिल्ली में बीजेपी सरकार की सभी घटक दलों को बधाई भी दी.

यूपी के रायबरेली के दौरे पर हैं राहुल गांधी

इन दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के रायबरेली के दौरे पर है. ऐसे में अटकलों का भी बाजार गर्म है कि क्या राहुल गांधी महाकुंभ में डुबकी भी लगाने जाएंगे. हालांकि, इस सवाल पर संजय निषाद ने एबीपी न्यूज से कहा कि राहुल गांधी को कुंभ में डुबकी लगाने जाना चाहिए क्योंकि उनके नाना वहां जाते रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए निषाद ने कहा कि राहुल जी के घटक दल के नेता तो महाकुंभ गए और वहां पर उन्होंने डुबकी लगाई, उन्हें भी जाना चाहिए. वोट लेने के लिए धार्मिक बनेंगे, लेकिन उसके संस्कार में शामिल नहीं होंगे तो यह नहीं चलेगा.

ईंट का जवाब पत्थर से दिया सीएम योगी ने जवाब

इसके अलावा यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कठमुल्ला शब्द के इस्तेमाल को जायज ठहराते हुए भी निषाद ने कहा कि विपक्ष ने जिस अंदाज में सीएम योगी से सवाल किया था उसी अंदाज में सीएम योगी ने जवाब दिया और ईंट का जवाब पत्थर से ही देना चाहिए.

यह भी पढ़ें – रजनीकांत और ऐश्वर्या की फिल्म रोबोट के डायरेक्टर के घर पहुंच गई ED, जब्त कर ली 10 करोड़ की संपत्ति, जानें मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *