एक-एक रन की लड़ाई, लॉर्ड्स में भारत को जीत के लिए चाहिए 135 रन, गिर चुके हैं 4 विकेट

एक-एक रन की लड़ाई, लॉर्ड्स में भारत को जीत के लिए चाहिए 135 रन, गिर चुके हैं 4 विकेट


लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को अभी 135 रनों की जरूरत है. तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला. चौथे दिन स्टंप्स तक भारत के लिए केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं और नाइट वॉचमैन के तौर पर खेलने आए आकाशदीप उनका साथ दे रहे हैं.

तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने एक ओवर में 2 रन बनाए थे. चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. जब बेन डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए, तो जोश में विकेट सेलिब्रेट कर रहे मोहम्मद सिराज का कंधा डकेट से टकरा गया था. इस घटना पर खूब बवाल मचा है. जो रूट इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे, जिनके बल्ले से 40 रन निकले. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान देते हुए अपनी टीम को 192 के स्कोर तक पहुंचाया.

भारत को अभी 135 रनों की जरूरत

चौथा दिन आने तक लॉर्ड्स मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत कठिन हो गई है. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल खाता तक नहीं खोल पाए. करुण नायर कुछ देर तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन वो 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे भारत ने 41 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.

चौथे दिन किसी बल्लेबाज का विकेट खोने के डर से भारत ने आकाशदीप को बतौर नाइट वॉचमैन बैटिंग करने भेजा. आकाशदीप ने 10 गेंदों तक अपना विकेट बचाए रखा, लेकिन दिन के आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने होंगे और उसके हाथ में सिर्फ 6 विकेट बचे हैं. टीम इंडिया को केएल राहुल से उम्मीद होगी, जो 33 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय बैटिंग लाइन-अप में अभी ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का आना बाकी है.

यह भी पढ़ें:

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड से हुई ‘मिस्टेक’, भारतीय खिलाड़ियों को भी लाखों का लॉस! जानें पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *