एक शिफ्ट में NEET PG एग्जाम का छात्रों पर क्या होगा असर? जानें ये किसके लिए फायदेमंद

एक शिफ्ट में NEET PG एग्जाम का छात्रों पर क्या होगा असर? जानें ये किसके लिए फायदेमंद


नीट पीजी (NEET PG) 2025 परीक्षा को लेकर छात्रों और मेडिकल जगत के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने अब इस परीक्षा को 3 अगस्त 2025 को आयोजित करने की मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि यह परीक्षा पूरे देश में एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. पहले यह परीक्षा 15 जून को दो शिफ्टों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोर्ट ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए इसे एकल शिफ्ट में कराने का आदेश दिया.

क्यों हुआ था विवाद?

दरअसल, परीक्षा को दो पालियों में कराने के फैसले के खिलाफ ‘यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट’ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि दो शिफ्टों में परीक्षा कराने से कठिनाई के स्तर में अंतर हो सकता है, जिससे कुछ छात्रों को अनुचित लाभ या नुकसान हो सकता है. कोर्ट ने भी इस दलील को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने का आदेश दिया.

क्यों टली परीक्षा?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने कोर्ट के आदेश के बाद नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई. एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता है, ऐसे में उन्होंने कोर्ट से नई तारीख मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने अब परीक्षा 3 अगस्त को कराने की अनुमति दे दी है. यह फैसला मेडिकल छात्रों के लिए एक राहत की खबर है.

क्या होगा छात्रों पर असर?

परीक्षा का टलना छात्रों के लिए मिला-जुला अनुभव हो सकता है. एक ओर उन्हें तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिला है, तो दूसरी ओर लंबा इंतजार मानसिक तनाव भी बढ़ा सकता है. हालांकि, एक ही शिफ्ट में परीक्षा होने से अब सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा, जोकि बेहद जरूरी था.

एनबीई के मुताबिक, इस परीक्षा को एक ही समय पर आयोजित करने के लिए देशभर में करीब 250 शहरों में 1,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी. इसके लिए तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 3 अगस्त की तारीख को सबसे सही माना है. 

परीक्षा की नई डिटेल्स

  • परीक्षा की तारीख: 3 अगस्त 2025
  • समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • परीक्षा का माध्यम: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • परीक्षा शिफ्ट: एक ही शिफ्ट में पूरे देश में

यह भी पढ़ें-

कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *